Smart electricity meter: अब कोई नहीं आएगा मीटर की रीडिंग लेने

अब कोई नहीं आएगा मीटर की रीडिंग लेने, बिजली कंपनी ने उठाया स्मार्ट कदम

Smart electricity meter: अब कोई नहीं आएगा मीटर की रीडिंग लेने, बिजली कंपनी ने उठाया स्मार्ट कदम, अगले साल से होगी स्मार्ट रीडिंग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 PM IST
,
Published Date: August 14, 2022 12:32 pm IST

Smart electricity meter: भोपाल। बिजली मीटर रीडिंग अगले साल यानि 2023 तक पूरी तरह बंद हो सकती है। बिजली कंपनी ने इस ओर कदम बढ़ा दिया है। शहर में स्मार्ट मीटर लगाने की कवायद शुरू हो गई है। करीब पांच लाख स्मार्ट मीटर खरीदे जाएंगे, ये प्री-पेड भी होंगे। स्मार्ट मीटर लगने के बाद मीटर रीडिंग कंट्रोल रूम पर सीधे नजर आ जाएगी। मोबाइल की तरह इसमें सिम रहेगी मोबाइल ऐप से उपभोक्ता के पास भी हर पल की रीडिंग का डाटा रहेगा।

ये भी पढ़ें- बाढ़ और सूखे से बचाने के लिए राष्ट्रीय जल संरक्षण प्राधिकरण लाया ये प्लान, रूपरेखा बनकर तैयार

Smart electricity meter: ऑनलाइन खुद ही बिल बनकर ऐप और अन्य माध्यमों से उपभोक्ता को मिल जाएगा। यहीं से बिल जमा भी हो जाएगा। इसमें करीब 2000 करोड़ रुपए का बड़ा खर्च करने की कवायद है। केंद्र सरकार ने करीब चार महीने पहले ही प्री-पेड स्मार्ट मीटर रीडिंग को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी थी। जिसपर अब चरणबद्ध तरीके से इस पर काम करना है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लंबे समय से इसे लेकर योजना तैयार कर रही थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें