भोपाल: दुनिया के किसी भी कोने से होने वाला साइबर हमला अब मध्य प्रदेश की बिजली आपूर्ति व्यवस्था का बाल बांका भी नहीं कर पाएगा। मध्य प्रदेश का पहला राज्य बन गया है, जहां के पॉवर सेक्टर को साइबर अटैक से प्रूफ बना लिया गया है।
सबसे बड़ी बात ये कि जबलपुर स्थित स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर के इंजीनियर्स ने खुद ही साइबर सुरक्षा की ये प्रणाली ईजाद की है। इसके बाद केन्द्र सरकार ने देश के सभी राज्यों में एमपी का ये मॉडल अपनाने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि पिछले साल 12 अक्टूबर को मुंबई के पॉवर सिस्टम पर हुए साइबर अटैक के बाद केन्द्र सरकार ने देशभर के पॉवर ट्रांसमिशन कंपनियों को अलर्ट किया था। बिजली कंपनियों को साइबर सिक्योरिटी पर काम करने के निर्देश दिए थे।