Now land will not be measured by means, hi-tech machine will be used

अब जरियाब से नहीं होगी जमीन की नपाई, हाईटेक मशीन का होगा उपयोग, जिला कलेक्टर ने पटवारियों को दिए निर्देश

Land will be measured by machine : जिला कलेक्टर संजय कुमार ने राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने अधिकारीयों को कई

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : November 17, 2022/1:07 pm IST

दतिया : Land will be measured by machine : जिला कलेक्टर संजय कुमार ने राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने अधिकारीयों को कई महत्वपूर्ण आदेश दिए। इन आदेशों में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण आदेश था की जिले में मशीन के माध्यम से ही सीमांकन किया जाए और कोई भी पटवारी इस आदेश की खिलाफ जाकर जरियाब से सीमांकन करेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें :  ट्वीटर के बाद अब इस बड़ी कंपनी ने कर्मचारियों को दिया झटका, शुरू की बड़े पैमाने पर छंटनी

कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए अहम निर्देश

Land will be measured by machine :  कलेक्टर संजय कुमार ने ये निर्देश न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में बुधवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक में राजस्व प्रकरणों की समीक्षा के साथ-साथ राज्य शासन के प्राथमिकता वाले कार्यक्रम एवं अभियानों की समीक्षा बैठक में दिए। कलेक्टर कुमार ने राज्स्व प्रकरणों के तहत सीमांकन बटावारा एवं नामांतरण के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि सीमाकंन के संबंध में जिले के पटवारियों को मशीन के माध्यम से सीमांकन किए जाने के लिए प्रशिक्षित किया जा चुका है। इसके बाद भी पटवारी जरियाब से सीमांकन का कार्य कर रहे है, जो उचित नहीं है। जरियाब से सीमांकन करने वाले पटवारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जिले के सभी तहसीलदारों एवं अनुविभगाीय दण्ड़ाधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों को सीमांकन कराने के बाद पात्र व्यक्ति को कब्जा दिलाने की कार्यवाही भी करें जिससे किसी भी प्रकार की विवाद की स्थिति निर्मित न हो।

यह भी पढ़ें : इन रोजगार सहायकों को नहीं मिलेगा एक माह का वेतन, प्रशासन ने जारी किए निर्देश, जानिए क्यों? 

प्राथमिकता के साथ हटाए अतिक्रमण

Land will be measured by machine :  शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें कलेक्टर ने जिले की शासकीय भूमि, चरनोई, निस्तार कार्य के लिए आवंटित भूमि, मंदिरों की जमीन, कब्रिस्तान, शासकीय स्कूलों की भूमियों पर किए गए अतिक्रमण को भी प्राथमिकता के साथ हटाने की कार्यवाही करने के राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने इस दिशा में संतोषजनक कार्यवाही न होने पर राजस्व अधिकारियों के विरूद्ध नाराजगी भी व्यक्त की। उन्होंने इस संबंध में सभी राजस्व अधिकारियों का निर्देश दिए कि गांव में स्थित शासकीय भूमि पर से हटाये गए अतिक्रमण की जानकारी निरंतर पटवारी से प्राप्त करें। अतिक्रमकों के के खिलाफ सख्ती के साथ कार्यवाही भी करे। उन्होंने प्रत्येक अधिकारी को शासकीय भूमि पर से 300 अतिक्रमण हटाने के लक्ष्य भी निर्धारित किए।

यह भी पढ़ें : प्रेग्नेंट थी श्रद्धा? लाश को रोजाना बाथरूम में नहलाता था आफताब, स्क्रीनशॉट से हुआ ऐसा खुलासा कि जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Land will be measured by machine :  कलेक्टर संजय कुमार ने भू-राजस्व वसूली में जिले में हुई प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तहसीलदार सहित एसडीएमों के प्रति अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी बैठक में भू-राजस्व वसूली में प्रगति की देखभाल हो, नहीं तो संबंधित राजस्व अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर ने अवैध कालौनीनाईजरों के के खिलाफ भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें : ‘4 साल से नियमितीकरण का इंतजार करते करते थक चुके हैं कर्मचारी’ पूर्व सीएम रमन सिंह ने सरकार पर साधा निशाना

कलेक्टर कुमार ने की जयदेव अभियान की समीक्षा

Land will be measured by machine :  कलेक्टर संजय कुमार ने जयदेव अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिले में स्थित सभी शासकीय मंदिरों की चल-अचल सम्पतियों का सत्यापन करने के साथ-साथ मंदिरों की भूमि पर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें। प्रतिमाह कम से कम पांच मंदिरों की चल-अचल सम्पतियों का निरीक्षण भी करें। कलेक्टर ने मंदिरों पर पुजारी की नियुक्ति साफ-सफाई आदि पर चर्चा की।

यह भी पढ़ें : बीजेपी के पूर्व नेता की पत्नी ने दिया एक साथ तीन बच्चों को जन्म, डिलीवरी बनी चर्चा का विषय, जानें क्यों? 

राजस्व अधिकारी मजिस्ट्रेट के रूप में न्याय संगत कार्यवाही करें

Land will be measured by machine :  कलेक्टर कुमार ने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लक्ष्य निर्धारित करते हुए निर्देश दिए कि 6 माह से अधिक पुराने प्रकरणों का निराकरण जल्द करें। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी का समाज में एक विशेष महत्व है। अतः राजस्व अधिकारी अपनी शक्तियों और दायित्वों को पहचानते हुए जन सामान्य के जीवन में खुशहाली ला सकते है। राजस्व अधिकारी मजिस्ट्रेट के रूप में न्याय के लिए कार्यवाही करें। जिससे पीड़ित व्यक्ति न्याय से वंचित न रह सके।

यह भी पढ़ें : खुशखबरी! 80 हजार रेलवे कर्मचारियों को बड़ी सौगात, इन कर्मचारियों का होगा प्रोमोशन, इतनी बढ़ जाएगी सैलेरी

सप्ताह में दो दिन ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करें अधिकारी

राजस्व अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण अवश्य करें कलेक्टर संजय कुमार ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व अधिकारी अपने मूल कार्य के साथ-साथ विभिन्न विभागों द्वारा क्षेत्र में संचालित योजनाओं के तहत् संचालित निर्माण कार्याे की समीक्षा करें। इसके लिए वह हर सप्ताह कम से कम दो दिन ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करें। किसी भी प्रकार की कमी या जनता द्वारा शिकायत पाये जाने पर संबंधित विभाग के कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तुत करें। इस समीक्षा बैठक में अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय, अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारी दतिया ऋषि कुमार सिंघई, सेवढ़ा अनुराग निगवाल, भाण्ड़ेर इकबाल मोहम्मद, डिप्टी कलेक्टर दीपशिखा भगत सहित तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार आदि उपस्थित थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें