Electricity Bill Hike : भोपाल। देश में बढ़ती महंगाई के बीच मध्यप्रदेश की जनता को एक बड़ा झटका लगा है। मध्यप्रदेश में बिजली की दरों में वृद्धि होने से एमपी की जनता की जेब पर बुरा असर पड़ेगा। दरअसल जुलाई महीने में यहां बिजली के दामों में 10 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी हुई है। बिजली कंपनी ने ईंधन लागत समायोजन वृद्धि में तय की गई यूनिट के अनुसार 300 यूनिट मासिक खपत करने वाले उपभोक्ताओं को अतिरिक्त अतिरिक्त रुपये देने होंगे। ये नई दरें 1 जुलाई से सितंबर तक प्रभावी रहेगी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
Read More : उद्धव ठाकरे ने भाजपा को दी चुनौती, कहा- ‘दम है तो….’
गौरतलब है कि एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी हर तीन महीने में FCA तय करती है। यह बिजली संयंत्र में कोयले और तेल के जलने के आधार पर निर्धारित किया जाता है। ये कभी कम तो कभी अचानक अधिक हो जाती है। बता दें अभी तक यह 6 पैसे प्रति यूनिट था। इसके बाद अब जुलाई से 10 पैसे की बढ़ोतरी के बाद एफसीए 16 पैसे प्रति यूनिट तय किया गया है। हाल ही में गर्मियों में बिजली की मांग में अचानक वृद्धि के कारण राज्य की बिजली कंपनी को अतिरिक्त महंगा कोयला और महंगी बिजली खरीदनी पड़ी, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि तिमाही में कीमत में वृद्धि करनी पड़ी।
Read More : Beach में अमायरा ने इन हॉट तस्वीरों से लगाई आग, यहां देखें बिकिनी गर्ल की बोल्ड Images
बता दें एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी ने जुलाई से सितंबर तक की तिमाही के लिए ईंधन लागत में 10 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की है। अब तक मार्च से जून तक की तिमाही में ईंधन की लागत केवल 6 पैसे प्रति यूनिट थी, जो अब इस तिमाही में बढ़कर 16 पैसे प्रति यूनिट हो गई है। इसका मतलब अब से अगर 1 जुलाई से 30 सितंबर तक 300 यूनिट की खपत होती है, तो बिजली उपभोक्ताओं को उस पर 30 रुपये अधिक चुकाने होंगे। इसी तरह 100 यूनिट पर 6 पैसे देने पड़ते थे, अब 16 पैसे देने होंगे। 12 की जगह 200 यूनिट पर 32 पैसे देने होंगे।
Read More : ‘मेरे बच्चे का बाप कौन है ये राज ही रहेगा…’, यहां देखे एक्ट्रेस का वायरल वीडियो
Betul Suicide News : फंदे पर लटका मिला महिला का…
7 hours ago