Reported By: Naveen Singh
,MP Latest Political News : भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा सीट विजयपुर के बाद अब सबकी निगाहें बीना विधानसभा पर टिकी हैं। विजयपुर में तो उपचुनाव हो गए हैं लेकिन बीना से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे ने अब तक इस्तीफा नहीं दिया है। भले ही निर्मला सप्रे बीजेपी के तमाम कार्यक्रमों में शिरकत करती रही हों लेकिन अब तक विधानसभा से औपचारिक इस्तीफा नहीं हुआ है।
कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने बीजेपी को ओपन चैलेंज देते हुए कहा है कि बीना में चुनाव हुए तो वही हाल करेंगे जो विजयपुर में किया है। फिलहाल निर्मला सप्रे की विधायकी से खतरा अभी टला नहीं है क्योंकि नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सप्रे की विधायकी रद्द करने के लिए हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटा दिया है।
दरअसल लोकसभा चुनाव के ऐन पहले निर्मला सप्रे ने पाला बदल लिया था। कांग्रेस का प्रचार करते करते निर्मला सप्रे अचानक मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मंच पर पहुंच गयी। ऐलान कर दिया कि अब वो बीजेपी के साथ रहेंगी। जाहिर है कांग्रेस खेमे ने सप्रे के दलबदल की शिकायत विधानसभा अध्यक्ष से की। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने निर्मला सप्रे को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। फिलहाल विधानसभा अध्यक्ष ने अब तक निर्मला सप्रे पर कोई निर्णय नहीं लिया है लेकिन इस बीच उमंग सिंघार की अदावत ने बीजेपी की मुश्किलें ज़रुर बढ़ा दी हैं।
जाहिर है इस बार भी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में निर्मला सप्रे की विधायकी पर बवाल होना तय है। पिछले सत्र में भी जमकर हंगामा हुआ था। विपक्ष ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाते हुए जमकर बीजेपी सरकार की घेराबंदी की थी। इस बार भी कांग्रेस खेमा निर्मला सप्रे को अपने साथ नहीं बिठाने वाला है। ये भी तय है कि मामला कोर्ट में जाने के बाद निर्मला सप्रे की मुश्किलें ज़रुर बढ़ेंगी।
बीना सागर जिले की एक मात्र आरक्षित सीट है। बीना में 1990 से अब तक के हुए चुनाव में बीजेपी 6 बार जीती। कांग्रेस सिर्फ 1993 और 2023 में दो बार चुनाव जीत सकी है। अनुसूचित जाति के खटीक,अहिरवार,पंथी,चढ़ार,वाल्मिकी,धानक समाज निर्णायक भूमिका में ओबीसी समाज से यादव,विश्वकर्मा,कुशवाहा,चौरसिया और कुर्मी वोटर्स भी बड़ी संख्या में है। 2023 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला सप्रे ने बीजेपी कैंडिडेट महेश राय को 6,155 वोट से हराया है।