IIM Report: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में आईआईएम की रिसर्च टीम की एक रिपोर्ट ने सभी के होश उड़ा रखें है। इस रिपोर्ट में इंदौर शहर में पिछले 5 साल में गुम हुई लड़कियों की संख्या 68 प्रतिशत बताई गई है जिनकी उम्र 13 से 17 साल के बीच है। लापता लड़कियों पर आईआईएम की रिसर्च के बाद अब पुलिस की विशेष टीम बनाने जा रही है।
IIM Report: शहर के 5 संवेदन शील इलाकों में विशेष टीम बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। ये टीम लड़कियों की कॉन्सलिंग करेगी। टीम में साइकोथेरेपिस्ट और साइकोलॉजिस्ट रखी जाएंगी। गौरतलब है कि 6 महीने के शोध के बाद आईआईएम इंदौर ने रिसर्च रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया है कि गुम होने वाली लड़कियों में से सबसे ज्यादा एकल परिवार की लड़किया है।
ये भी पढ़ें- Indore News: लावारिस हैंड ग्रेनेड मामले में पुलिस ने बनाई सूची, इन लोगों से की जाएगी पूछताछ
ये भी पढ़ें- MP Congress News: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, मैराथन बैठकें लेंगे पीसीसी चीफ