not invited to events and openings Programme MP KP Yadav Complaint

‘मुझे कार्यक्रम और उद्घाटनों में नहीं किया जाता आमंत्रित’ छलका भाजपा सांसद केपी यादव का दर्द

'मुझे कार्यक्रम और उद्घाटनों में नहीं किया जाता आमंत्रित'! not invited to events and openings Programme MP KP Yadav Complaint to OM Birla

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 PM IST
,
Published Date: January 21, 2022 11:51 pm IST

गुना: not invited to events सांसद केपी यादव ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर अपने साथ हो रहे उपेक्षा से अवगत कराया है। केपी यादव का कहना है कि उन्हें कार्यक्रम और उद्घाटनों में नहीं आमंत्रित किया जाता और उद्घाटन की शिलापट्टिकाओं पर सांसद का नाम भी नहीं होता है।

Read More: कड़ाके की ठंड से बढ़ी हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या, रोजाना सामने आ रहे 5 से 7 केस

not invited to events सांसद ने कहा कि बार-बार संबंधित अधिकारियों और मंत्रालयों में पत्र के माध्यम से अवगत कराया, फिर भी जिला अधिकारियों ने कोई सकारात्मक रवैया क्षेत्र में नहीं अपनाया गया। केपी यादव ने भोपाल में रानी कमलापति स्टेशन के उद्घाटन के आमंत्रण पत्र में स्थान नहीं मिलने की जानकारी भी पत्र में दी, जिसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने शिकायती पत्र के संबंध में गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, ग्वालियर और भोपाल जिले से जांच प्रतिवेदन मांगा है। इस पर अपर कलेक्टर ने सीईओ जिपं, महिला एवं बाल विकास विभाग से तथ्यात्मक जानकारी मांगी है।

Read More: MP में सियासी जंग…क्यों याद आया तालिबान! सीएम शिवराज और कमलनाथ की मुलाकात से छिड़ी नई बहस