भोपाल । मध्य प्रदेश में अब लव जिहाद से लड़ाई करने के लिए नए योद्धा तैयार किए जा रहे हैं। ये योद्धा कोई और नहीं बल्कि प्रदेश की लाडली बहनें होंगी। CM शिवराज के ऐलान के मुताबिक MP में लाडली बहना सेना का गठन शुरू हो गया है। आगाज मंत्री उषा ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र महू से हो रहा है। बीजेपी की इस कवायद पर राजनीति भी शुरू हो गई है… और विरोधी सवाल उठा रहे हैं।
जिस पर मध्य प्रदेश की पर्यटन और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने मुहर भी लगा दी है। MP में लाडली बहना सेना बनेगी। शुरुआत उषा ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र महू से हो चुकी है। उन्होंने बताया कि महू की सभी 78 पंचायतों में लाडली बहना सेना का गठन किया जा रहा है। हर पंचायत में 21 महिलाओं की टोली रहेगी। जो आत्मरक्षा के गुर सीखेंगी और सामाजिक कार्यों के साथ लव जिहाद रोकने का काम करेंगी। मध्य प्रदेश में लाडली बहना सेना के गठन और लव जिहाद के खिलाफ अभियान को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है।
मध्य प्रदेश में जब करीब 4 महीने पहले लाडली बहना योजना का आगाज हुआ था। तो CM शिवराज ने बहनों को दुर्गा, लक्ष्मी और सरस्वती का रूप बताया था। साथ ही, लाडली बहना सेना बनाने का ऐलान किया था। जिस पर बीजेपी ने काम भी शुरू कर दिया है। दरअसल MP समेत देशभर में लव जिहाद केस बढ़ गए हैं और इसी को देखते हुए बीजेपी। लव जिहाद जैसे क्राइम के खिलाफ जागरूकता को बढ़ाने के लिए बहनों की फौज उतार रही है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
MP Government Loan: नए साल के पहले दिन राज्य सरकार…
13 hours ago