भोपाल। Bhopal to Rewa New Train : मध्यप्रदेश में विंध्यवासियों को एक बड़ी सौगात मिल गई है। आज से भोपाल और रीवा के बीच नई ट्रेन की शुरुआत हुई है। इस ट्रेन के चलने से रीवा से भोपाल की यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। अभी रीवा से भोपाल के लिए नियमित रूप से रेवाचंल एक्सप्रेस चल रही है। इस ट्रेन में ऑफ सीजन भी लंबी वेटिंग रहती है जिस कारण से लोगों को यात्रा में मुश्किलों को सामना करना पड़ता है। यात्रियों को हो रही असुविधा के देखते हुए रेलवे ने नई ट्रेन की सौगात दी है।
Bhopal to Rewa New Train : यह सुपरफास्ट ट्रेन भोपाल से रात 10.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8.30 बजे रीवा पहुंचेगी। इस ट्रेन का गाड़ी संख्या 22145 और 22146 है। यह ट्रेन भोपाल से हर शुक्रवार और रविवार को चलेगी। वहीं, रीवा से यह ट्रेन शनिवार और सोमवार को चलेगी।
भोपा-रीवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन भोपाल रेलवे स्टेशन से रात 11 बजे रवाना होगा। 11.13 मिनट में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। उसके बाद अगले दिन रात मध्य रात 12.13 में नर्मदापुरम, 2.02 बजे इटारसी, 4.45 में जबलपुर, 6.05 बजे कटनी, 7.40 बजे सतना और फिर करीब 9.15 बजे रीवा पहुंचेगी। इन स्टेशनों के अलावा यह ट्रेन पिपरिया, गाड़रवारा, नरसिंहपुर और मैहर में भी ठहरेगी।
भोपाल रीवा सुपरफास्ट ट्रेन में स्लीपर का किराया 365 रुपए है। वहीं, थर्ड एसी में यात्रा करने के लिए 955, सेंकेड एसी में यात्रा करने के लिए यात्रियों को 1340 रुपए और प्रथम क्लास में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए 2230 रुपए किराया देना होगा।
Murder Viral Video : जेल से रिहा कैदी की सरेआम…
2 hours ago