भोपाल : MP Politics : साबरमती एक्सप्रेस चल पड़ी। बॉक्स ऑफिस का पता नहीं पर सियासी दुनिया में फिल्म ने जैसे नया भूचाल ला दिया है। अपना मध्यप्रदेश और उसकी पूरी सियासत इस फिल्म पर वैसी ही बंटी दिख रही है। जैसे गोधरा कांड के बाद देश की सियासत बंट गई थी फिर आरोप और उकसावे के तीर चल रहे हैं। जख्म उधेड़े जा रहे हैं..एजेंडे तय किए जा रहे हैं। अब सवाल यही है कि बात निकली है, तो किस तलक जाएगी।
सवाल
MP Politics : 1. फिल्म साबरमती एक्सप्रेस पर विवादों का तूफान क्यों मंडराया?
2. फिल्म को टैक्स फ्री करने की जरूरत क्यों पड़ी?
3. क्या सियासी एजेंडे के तहत साबरमती एक्सप्रेस बनाई गई है?
4. फिल्म को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के सुर अलग-अलग क्यों?
5. क्या गोधरा में मारे गए लोगों को लेकर भी संवेदनाएं बंटी होनी चाहिए?
साल 2002 में हुए गुजरात के गोधरा कांड के बारे में शायद ही कोई नहीं जानता होगा। अयोध्या से निकली साबरमती एक्सप्रेस की दो बोगियों में आग लगने से हुए हादसे में 59 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। इस मामले की पड़ताल कम और राजनीति ज्यादा हुई थी। 22 साल बाद जब इसी पर आधारित फिल्म द साबरमती रिपोर्ट रीलिज हुई उसे MP-CG में टैक्स फ्री किया गया, तो फिर राजनीति जोरो पर है।
फिल्म के टैक्स फ्री होते ही पक्ष-विपक्ष आमने सामने आ गए। कांग्रेस ने कहा कि क्या वो भूल गए उस वक्त अटल जी ने मोदी को राजधर्म के पालन की नसीहत दी थी। कांग्रेस का ये भी आरोप है कि बीजेपी चुनावों के दौरान नैरेटिव सेट करने के लिए ये सब करती है। वहीं बीजेपी का कहना कि राष्ट्रभक्तों को ये फिल्म ज़रुर देखनी चाहिए तो कांग्रेस का साफ कहना है कि बीजेपी सिर्फ तुष्टीकरण करने के लिए ये हथकंडा अपनाती है।
यह भी पढ़ें : पत्थलगांव में डबल मर्डर! अपनी ही पत्नी और सास की पीट-पीटकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
MP Politics : महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के मतदान के ठीक पहले एमपी में द साबरमती रिपोर्ट टैक्स फ्री करने और वोटिंग की टाइमिंग को लेकर विपक्ष बीजेपी सरकार पर नैरेटिव सेट करने का आरोप लगा रहा है। महाराष्ट्र के सीमावर्ती राज्य मध्यप्रदेश में साबरमती पर सियासत भी जमकर हो रही है। आखिर विपक्ष साबरमती टैक्स फ्री होने का विरोध क्यों कर रहा है लेकिन बड़ा सवाल है क्या इससे बीजेपी को कोई माइलेज मिलेगा या फिर ये सिर्फ कोरी राजनीति है।
मप्र : साइबर ठगों ने गैस कनेक्शन काटने का झांसा…
3 hours ago