New posting of 4 IPS officers: भोपाल : राज्य में तबादलों का दौर जारी है। लगातार आईएएस-आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर से आईपीएस अधिकारियों के थोकबंद तबादले किए गए हैं। तो वही अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 4 IPS अधिकारियों की नई पदस्थापना हुई है। लोकायुक्त संगठन में बड़े बदलाव के साथ लोकायुक्त DG कैलाश मकवाना बने पुलिस हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन। इसके साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने OSD योगेश चौधरी को बनाया लोकायुक्त DG . तो वही लोकायुक्त ADG केटी वाईफे को भी हटाया गया। इसके साथ ही नक्सल विरोधी अभियान के IG साजिद फरीद ससापु बने IG SA
यह भी पढ़े : चलती ट्रेन में खिड़की का शीशा तोड़कर लोहे की छड़ यात्री की गर्दन में घुसी, मौत