भोपाल: New Interstate Roads Built in MP मध्यप्रदेश के उज्जैन में साल 2028 में होने वाले सिंहस्थ से पहले 14 नई सड़कें बनाई जाएंगी। इनमें पांच सड़कें उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान को मध्य प्रदेश से जोड़ेगी। जिसमें से 10 सड़कों का टेंडर हो चुका है और बाकी बची सड़कों के लिए भी जल्द ही टेंडर जारी किए जाएंगे। बताया गया है कि इन सड़कों के निर्माण में 2768.72 करोड़ रुपये की लागत आएगी जिसकी व्यवस्था न्यू डेवलपमेंट बैंक से ऋण लेकर की जाएगी।
New Interstate Roads Built in MP मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश को जोड़ने के लिए 58.32 किमी लंबी सड़क बनाई जाएगी। बछोन- चंदला सरवई-गोरिहार-चंद्रपुरा होते हुए यह सड़क उत्तर प्रदेश के बांदा के मटोंद को जोड़ेगी। इसी तरह, मप्र के अनूपपुर के गढ़ासरई से छत्तीसगढ़ के मुगेंली जिला के पंडरिया को जोड़ने के लिए 46.53 किलोमीटर लंबा सड़क मार्ग बनाया जाएगा। इससे दोनों राज्यों के बीच आवागमन सुगम होगा।
ब्यौहारी (टेटका मोड़) से शहडोल तक- कुल लंबाई 50.65 किमी. – लागत 220.59 करोड़
रतलाम-झाबुआ रोड – कुल लंबाई 103.39 किमी. – लागत 423.05 करोड़
रायसेन-राहतगढ़ रोड- कुल लंबाई 92.12 किमी. – लागत 165.74 करोड़
गुना- फतेहगढ़- परोन- कुल लंबाई 63.97 किमी. – लागत 248.65 करोड़
सकवासा पेटलावद थांदला- कुल लंबाई 73.74 किमी.
थांदला कुशलगढ़ – कुल लंबाई 73.74 किमी. – लागत 432.53 करोड़
शिवपुरी पोहरी कराहल गोरस – कुल लंबाई 85.11 किमी. – लागत 322.01 करोड़
दमोह हटा गैसाबाद सिमरिया- कुल लंबाई 74.42 किमी. – लागत 290.22 करोड़
नीमच सिंगरौली (राजस्थान सीमा) – कुल लंबाई 85.52 किमी.- लागत 295.69 करोड़
गढ़ासराई-पंडरिया मार्ग (छत्तीसगढ़ सीमा)– कुल लंबाई 46.53 किमी.
बचोन- चंदला सरवई-गोरिहार-चंद्रपुरा (मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश की सीमा) — कुल लंबाई 58.32 किमी.
उज्जैन मक्सी- कुल लंबाई 36.50 किमी.
मोरन चितोरा- कुल लंबाई 29.40 किमी.
मप्र : शादी के नाम पर नाबालिग लड़की को 1.80…
1 hour ago