MP Board Exam Guideline

10वीं-12वीं के छात्रों के लिए बड़ी अपडेट, विभाग ने जारी की नई गाइडलाइन, इस बार नकल करना पड़ सकता है भारी

MP Board Exam Guideline 10वीं-12वीं छात्रों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी, विभाग की नई तैयारी, टाइम टेबल-परीक्षा केंद्र-गाइडलाइन पर अपडेट

Edited By :  
Modified Date: January 14, 2023 / 01:50 PM IST
,
Published Date: January 14, 2023 1:50 pm IST

MP Board Exam Guideline: 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च और 2 मार्च से शुरू होन जा रही है। इससे पहले एमपी बोर्ड के छात्रों के लिए नया अपडेट सामने आया है। बोर्ड ने परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है। विभाग छात्रों को लगातार नए अपडेट और निर्दश जारी कर रहा है। इसी कड़ी में एमपी बोर्ड ने छात्रों की परीक्षा की तैयारी के लिए मॉडल पेपर, मार्किंग स्कीम सहित अन्य जानकारी को ऑफिसियल बेवसाइट पर अपलोड कर दिया है। इसके अलावा गाइडलाइन जारी की है।

जरूरी गाइडलाइन जारी

MP Board Exam Guideline: छात्रों के लिए तरफ जहां मॉडल पेपर, मार्किंग स्कीम सहित अन्य जानकारी एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड करा दी गई है। वहीं दूसरी तरफ छात्रों के लिए नवीन गाइडलाइन है। जिनका उनको पालन करना अनिवार्य होगा। बोर्ड परीक्षा का आयोजन 9:00 से 12:00 बजे तक किया जाएगा। ऐसे में हर हाल में छात्रों को 8:00 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंचना अनिवार्य होगा। एडमिट कार्ड की जांच के बाद ही छात्रों को परीक्षा कक्ष के अंदर प्रवेश दिया जाएगा। 8:30 बजे तक छात्रों को परीक्षा हॉल में प्रवेश करना होगा। 8:45 के बाद किसी भी छात्र को परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

नकल करना पड़ेगा भारी

MP Board Exam Guideline: इसके साथ ही छात्र इस बार कानाफूसी नहीं कर पाएंगे। परीक्षार्थियों को नकल करना बेहद भारी पड़ सकता है। दरअसल परीक्षा केंद्रों पर कैमरे लगाने की तैयारी की गई है। साथ ही उड़नदस्ता को भी शामिल किया जाएगा। ऐसे में छात्रों को परीक्षा के समय बेहद अलर्ट रहना होगा। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 20 लाख से अधिक उम्मीदवारों के शामिल होने की अनुमान जताया गया है। इसके लिए कुल 3800 परीक्षा केंद्र तैयार किए जाएंगे। कुल 19 लाख छात्रों द्वारा परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया है। कई जिलों में परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील भी घोषित किया गया है।

प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन नहीं

MP Board Exam Guideline: इससे पहले स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है। 10वीं 12वीं परीक्षार्थियों के लिए प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। समय सीमा आगे बढ़ने और काफी देर होने की स्थिति में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा निर्णय लिया गया है। ऐसे में प्रश्न पत्र छात्रों को घर पर ही हल करने होंगे। वही किसी भी प्रश्नों के हल ना होने की स्थिति में एक्स्ट्रा क्लास में शिक्षक छात्रों को उस प्रश्नों को हल करने में मदद करेंगे।

परीक्षा कक्ष में यह चीजें प्रतिबंधित रहेंगे

MP Board Exam Guideline: दसवीं बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र में मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक वॉच, केलकुलेटर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री प्रतिबंधित रहेगी। पानी का बोतल भी पारदर्शी होना अनिवार्य है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers