भोपाल। Free Wi-Fi internet at Raja Bhoj Airport : राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर अब यात्रियों के एक और नई सुविधा मिलने वाली है। एयरपोर्ट पर अब यात्रियों को फ्री वाई-फाई इंटरनेट मिलेगा। प्रधानमंत्री वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस यानी पीएम वाणी योजना के तहत मंगलवार को इस सुविधा की शुरुआत की गई। यात्री एयरपोर्ट पर अपने मोबाइल फोन, टेब और लैपटॉप आदि पर वाई-फाई एक्सेस कर इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे।
Free Wi-Fi internet at Raja Bhoj Airport : राजा भोज एयरपोर्ट यह सुविधा उपलब्ध कराने वाला देश का पहला एयरपोर्ट है। यात्री 45 मिनट तक फ्री और उससे बाद न्यूनतम दरों पर वाई-फाई सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। एयरपोर्ट पर संचालित विभिन्न विभाग, एजेंसियां व अन्य लोगों को भी इससे लाभ होगा। इसकी शुरुआत एमए रहमान, निदेशक (तकनीकी), दूरसंचार विभाग, भोपाल और रामजी अवस्थी एयरपोर्ट डायरेक्टर ने की।