Became Minister for The First Time

Became Minister for The First Time: मोहन कैबिनेट में नए चेहरों को मिला मौका, प्रदेश में पहली बार बने मंत्रियों की देखें लिस्ट

Became Minister for The First Time शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने 28 विधायकों को दिलाई मंत्री पद की शपथ

Edited By :   Modified Date:  December 25, 2023 / 04:47 PM IST, Published Date : December 25, 2023/4:47 pm IST

Became Minister for The First Time: भोपाल। मध्य प्रदेश में सीएम बनने के करीब 15 दिन बाद आज मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है। इसमें 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। आज एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव की कैबिनेट का पहला विस्तार हो गया है। राजभवन में हुआ शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल मंगू भाई पटेल पद और गोपनियता की शपथ दिलाई।

Became Minister for The First Time: एमपी के मंत्रिमंडल का विस्तार पीएम नरेंद्र मोदी,अमित शाह और जेपी नड्डा के नेतृत्व में हुआ है। एमपी में 35 विभाग है इनमें से आज 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। इसमें से 24 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री और 4 ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली। अब जल्द ही मंत्रियों को विभागों का बंटवारा होगा। 28 मंत्रियों के शपथ लेने के बाद अभी भी एमपी सरकार के 07 पद अभी भी खाली है। आज इन मंत्रियों ने ली शपथ।

ये विधायक प्रदेश में पहली बार बने मंत्री

1. नरेंद्र शिवाजी पटेल
2. संपतिया उईके
3. निर्मला भुरिया
4. नागर सिंह चौहान
5. चेतन्या कश्यप
6. धर्मेंद्र लोधी
7. दिलीप जायसवाल
8. गौतम टेटवाल
9. लखन पटेल
10. नारायण पवार
11. राधा सिंह
12. प्रतिमा बागरी
13. कृष्णा गौर

ये भी पढ़ें- Womans In Mohan Cabinet 2023: मोहन कैबिनेट में महिलाओं की 18% हिस्सेदारी, इनको मिली मंत्रिमंडल में जगह

ये भी पढ़ें- MP Cabinet Expansion 2023: शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम संपन्न, सभी 28 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें