Nephew Killed Mama on Doubt of witchcraft

सीधी: जादू-टोना के शक में भांजे ने मामा को उतारा मौत के घाट, कटा सिर लेकर घूमता रहा पूरे गांव में

सीधी: जादू-टोना के शक में भांजे ने मामा को उतारा मौत के घाट, कटा सिर लेकर घूमता रहा पूरे गांव में! Nephew Killed Mama on Doubt of witchcraft

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 PM IST
,
Published Date: May 13, 2022 7:28 pm IST

सीधी: Nephew Killed Mama जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां जादू-टोने के शक के चलते भांजे ने अपने मामा का कुल्हाड़ी से सिर धड़ से अलग कर दिया। इतना ही नहीं आरोपी भांजा कटा हुआ सिर लेकर दो किलोमीटर तक पैदल घूमता रहा, जिसके चलते इलके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Read More: राहुल भट्ट हत्याकांड : 350 सरकारी कर्मचारियों ने दिया इस्तीफा, पत्नी ने केंद्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप 

भांजे ने की मामा की हत्या

Nephew Killed Mama मिली जानकारी के अनुसार मामला कारीमाटी गांव की है, जहां आरोपी भांजे को शक था कि उनके मामा जादू टोना जानते हैं। इसी शक में भांजे ने शुक्रवार को अपने मामा की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी कटे सिर को लेकर घूमता रहा।

Read More: फोर्ब्स ने जारी की ‘ग्लोबल 2000’ की रैंकिंग, भारतीय कंपनियों में शीर्ष पर रिलायंस इंडस्ट्रीज 

कटा सिर लेकर घूमता रहा भांजा

फिलहाल मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Read More: कलाई की चोट के कारण एशिया कप से बाहर हुए कप्तान, अब लकड़ा करेंगे भारतीय टीम की अगुआई