Neighbor robbed the trader 45 lakhs in MP

व्यापारी से 45 लाख रुपए की लूट, पड़ोसी ही निकला मास्टरमाइंड, आरोपी तक ऐसे पहुंची पुलिस

व्यापारी से 45 लाख रुपए की लूट, पड़ोसी ही निकला मास्टरमाइंडः Neighbor robbed the trader 45 lakhs in MP

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 PM IST
,
Published Date: February 6, 2022 11:55 pm IST

शिवपुरीः Neighbor robbed the trader जिले बदरवास में कियोस्क व्यापारी विजय सिंघल से 45 लाख की लूट के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि पड़ोसी अंकुश जैन ही मास्टमाइंड है। अंकुश ने अपने नौकर आशीष के अलावा शिवम, मुरारी धाकड़ के साथ दूसरे साथियों के साथ बकायदा प्लानिंग के साथ लूट को अंजाम दिया।

Read more :  यूपी चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की एक और सूची, इन नेताओं को मिला टिकट, देखिए पूरी सूची 

Neighbor robbed the trader लूट के समय अंकुश लगातार आरोपियों के संपर्क में रहा और लूट के बाद आरोपी गुना के बमोरी भाग गए। जहां पैसों का बंटवारा हुआ। मामले में पुलिस ने करीब 50 लोगों की टीम बनाई। जिसके बाद चार लोगों अंकुश जैन, आशीष किरार, शिवम किरार और मुरारी धाकड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि तीन आरोपियों की तलाश जारी है।

Read more :  सीएम शिवराज ने ली राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक, ऋण आवेदनों की मंजूरी की स्थिति की ली जानकारी, दिए कई अहम निर्देश 

बता दें कि विजय के घर में एटीएम लगा हुआ है। आरोपियों ने एटीएम में पैसा फंसा होने का बहाना बनाकर विजय को नीचे बुलाया। विजय के बाहर आते ही सिर पर कट्टा तान दिया और बंधक बनाकर लूट के बाद फरार हो गए।