Neha Singh Rathore’s ‘MP Mein Ka Ba’ part-3 Video Viral : भोपाल। ‘बिहार में का बा’ और ‘यूपी में का बा’ से फेमस हुई लोकगायिका नेहा सिंह राठौर एक बार फिर अपने गाने की वजह से सुर्खियों में हैं। पिछली बार की तरह नेहा सिंह राठौर ने एक बार फिर से मध्यप्रदेश की सरकार पर अपने गाने के जरिए निशाना साधा है। तो वहीं इससे पहले भी सीधी पेशाब कांड, व्यापम घोटाले एवं अन्य मुद्दों पर नेहा राठौर अपने गाने के माध्यम से शिवराज सरकार पर तंज कसने का काम पहले भी कर चुकी हैं।
Neha Singh Rathore’s ‘MP Mein Ka Ba’ part-3 Video Viral : इसी बीच अब एक बार फिर लोकगायिका नेहा सिंह राठौर का नया गाना ‘एमपी में का बा’ पार्ट 3 लेकर आई हैं। जिसमें नेहा ने प्रदेश मिड डे मील, लाडली बहना योजना, स्कूल भवन, बिजली, पानी समस्या, रोजगार, किसान, अपराधों की बढ़ती संख्या, गैस सिलेंडर एवं अन्य मुद्दों पर सीएम शिवराज सिंह को आड़े हाथ लेते नजर आ रही है। बता दें कि इससे पहले नेहा राठौर यूपी, बिहार की सरकारों पर भी अपने गाने के जरिए निशाना साध चुकी हैं। यहां तक की नेता राठौर पर कई प्रदेशों में केस दर्ज भी हैं। इस वीडियो को पूर्व मंत्री अरूण यादव ने अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट किया है।
एमपी में का बा का तीसरा पार्ट,
लोकगीत गायिका नेहा सिंह ने खोल दी मप्र की व्यवस्थाओं की पोल । pic.twitter.com/bExgsWS1Oz— Arun Subhash Yadav (@MPArunYadav) September 14, 2023
Rewa News : रीवा के खुटेही में लिव इन रिलेशनशिप…
5 hours ago52 KG Gold in Car News: हो गया खुलासा! इस…
5 hours ago