Neha Rathore's new song on MP Patwari exam scam

MP पटवारी परीक्षा घोटाले पर गरमाई सियासत…! गायिका नेहा राठौर का नया गाना वायरल, यूपी के बाद अब ‘एमपी में का बा’…

Neha Rathore's new song on MP Patwari exam scam : नेहा राठौर ने अपने नए गाने में मध्यप्रदेश के बीजेपी मंत्रियों और विधायकों पर जमकर हमला बोला है।

Edited By :  
Modified Date: July 13, 2023 / 08:35 PM IST
,
Published Date: July 13, 2023 8:35 pm IST

Neha Rathore’s new song on MP Patwari exam scam : नई दिल्ली।  कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शिवराज सरकार पर निशाते साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा ने युवाओं से बस चोरी की है! पटवारी परीक्षा घोटाला, व्यापम घोटाला 2.0 है, जो प्रदेश के लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। पहले, भाजपा ने जनता की चुनी हुई सरकार चोरी की, अब विद्यार्थियों से उनका हक़, युवाओं से रोज़गार चोरी कर रही है। एमपी पटवारी परीक्षा के घोटाले को लेकर प्रदेश ही नहीं देश के कई कांग्रेेस नेता शिवराज सरकार पर तंज कसते हुए नजर आ रहे है।

read more : CG News: मंत्रिमंडल में जगह मिलने पर मोहन मरकाम ने जताया आभार, CM भूपेश को बताया देश का नंबर 1 मुख्यमंत्री..

Neha Rathore’s new song on MP Patwari exam scam : यूपी के लोकप्रिय गायिका नेता राठौर का यूपी के बाद अब एमपी पटवारी घोटाले को लेकर नया गाना सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। नेहा राठौर ने यूपी के का बा के बाद अपना नया गाना शिवराज सरकार को घेरते हुए कहा कि एमपी में का बा।

read more : CM भूपेश की BJP को नसीहत, ‘अपने आप को गीला होने से बचाएँ, दूसरों के घर पर छाता तानने की कोशिश न करें’

Neha Rathore’s new song on MP Patwari exam scam

नेहा राठौर ने अपने नए गाने में मध्यप्रदेश के बीजेपी मंत्रियों और विधायकों पर जमकर हमला बोला है। एमपी में पटवारी परीक्षा घोटाले के साथ ही सीधी में हुए पेशाब कांड को भी अपने गाने में जगह दी है। इतना ही नहीं मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह उर्फ मामाजी की करतूत को अपने गाने में शामिल किया है। नेहा राठौर ने एमपी में हुए महाकाल लोक में मूर्ति खंडन, पटवारी घोटाला, पेंशन घोटाला, व्यापम जैसे घोटालों को मुद्दा बनाकर एमपी की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है।

 

एमपी में दर्ज हो चुका है मुकदमा

बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही नेहा राठौर पर एमपी में मुकदमा दर्ज हुआ था। दरअसल, लोकगीत के माध्यम से फेमस हुईं नेहा सिंह राठौर के खिलाफ मध्यप्रदेश के सीधी जिले में मंगलवार को एफआईआर दर्ज हो गई है। जहां उन्होंने अपने का बा लोकगीत को अब मध्यप्रदेश के सीधी से जोड़ा है, उसे रिलीज करने को लेकर ट्वीट किया था।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers