नीमच। जिले के रामपुरा में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक दौड़कर तालाब में कूद गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। दरसल, नीमच जिले के रामपुरा में अल सुबह मानसिक रूप से बीमार अफजल भानपुरा से परिजनों के साथ रामपुरा में हजरत जलाल शाह बाबा की दरगाह पर इलाज कराने आया था, लेकिन बीमार युवक दरगाह से भागकर हाथ में लोहे का पाइप लिए पास ही के तालाब में कूद गया।
मौके पर मौजूद लोगो ने युवक को बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन युवक ने हाथ में लोहे का पाइप ले रखा था। ताकि कोई उसे कूदने से रोके तो वह उन पर हमला कर दे। घटना में तालाब में डूबने से युवक की मौके पर ही युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची व कड़ी मशक्कत के बाद तालाब से युवक के शव को बाहर निकाला गया व रामपुरा में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया। IBC24 से विजित राव महादिक की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Rewa Hit and Run News : जूनियर डॉक्टर के हत्या…
15 mins ago