Chaitra Navratri 2025 | Source : IBC24
राकेश राथौड़/नीमच। Chaitra Navratri 2025 in Neemuch: मालवा की वैष्णो देवी कहे जाने वाली महामाया भादवा माता में चैत्र नवरात्रि पर 30 मार्च से बड़े स्तर पर मेले का आयोजन होगा। इस आयोजन को लेकर कलेक्टर हिमांशु चंद्रा और एसपी अंकित जायसवाल ने तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए प्रबंध करने के निर्देश दिए। मेले में 300 पुलिस जवान, सिक्योरिटी गार्ड व चौकीदार तैनात रहेंगे।
कलेक्टर और एसपी ने मंदिर परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों और कोरिडोर निर्माण का निरीक्षण किया। परिसर में रखी निर्माण सामग्री हटाने और सफाई कराने के निर्देश दिए। नवरात्रि में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रवेश और निकासी की अलग-अलग व्यवस्था करने को कहा। स्कूल के सामने टंकी के पास से कोरिडोर में प्रवेश की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने पर्याप्त बैरिकेडिंग, रोशनी, पब्लिक साउंड सिस्टम, शुद्ध पेयजल और सफाई की व्यवस्था करने को कहा। मेले में लगने वाली दुकानों का लेआउट तैयार कर 25 मार्च तक दुकानें लगाने की व्यवस्था पूरी करने को कहा। एसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि मेले में 300 पुलिस जवान, सिक्योरिटी गार्ड और चौकीदार तैनात किए जाएंगे। वाहन पार्किंग स्थल पर ठेकेदार द्वारा आवश्यक व्यवस्था की जाएगी। कलेक्टर और एसपी ने महामाया मां भादवामाता के दर्शन भी किए।