Neemuch Accident News: नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां स्कूली बच्चों से भरी लोडिंग वाहन पलट गई है। बताया जै रहा है, कि इस हादसे में 9 बच्चे घायल हुए हैं। वहीं, सभी घायलों का मनासा अस्पताल में इलाज जारी है। बता दें कि सभी बच्चे खजूरी गांव के स्कूल परीक्षा देने पहुंचे थे। सभी बच्चे 5वीं-8वीं की परीक्षा देकर लौट रहे थे तभी ये हादसा हुआ है। मनासा थाना क्षेत्र के खजूरी गांव की यह घटना बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि लोडिंग टेम्पो में करीब दर्जन भर से अधिक बच्चे सवार गांव खजुरी के समीप स्थित गांव आंकली सोजावस से शासकीय हाई स्कूल खजुरी में कक्षा 5 वी ओर 8वी की परीक्षा देने आए थे। जब वे परीक्षा खत्म होने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे, तब खजूरी नई आबादी के समीप स्थित घाटी पर टेंपो पलटी खा गया। इस हादसे में 9 बच्चों को चोट आयी है।
घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर पहुंचे और घायल बच्चों का हाल-चाल जाना एवं सम्बंधित अधिकारियों को उचित इलाज के निर्देश दिए है। इस हादसे में कुल 12 बच्चे घायल है जिनमें 9 को गंभीर चोटें आई हैं। कुछ बच्चों के हाथ पैर और सर में चोट है। कुछ बच्चों के हाथ और पैर भी फ्रैक्चर हुए है। फिलहाल सभी बच्चों का मनासा के शासकीय चिकित्सालय में इलाज जारी है।
सौर ऊर्जा से मीठे पानी में बदलेगा खारा पानी, आईआईटी…
11 hours ago