नीमच। शनिवार को अल सुबह मनासा मंदसौर मार्ग पर गांव रूपावास मे एक दर्दनाक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य गम्भीर घायल हो गए। जिले पहले मनासा चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से तीन घायलों को नीमच जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया था, जिसे नीमच से राजस्थान के उदयपुर रेफर किया गया है।
दरअसल मनासा तहसील के गांव देवरी खवासा का एक परिवार मारुति वेन गाड़ी से महाकाल दर्शन करने गया था। जहाँ से वापस घर लौटते समय मनासा मंदसौर मार्ग स्थित गांव रुपावास में मारुति वैन सड़क किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराई। हादसे में वेन सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि हादसा नींद की झपकी आ जाने की वजह से हुआ है। विडम्बना देखिए कि जिस जगह हादसा हुआ वहां से मृतकों के घर की दूरी महज 6 किलो मीटर ही रही गई थी। घटना के बाद मृतकों के शव को मनासा चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। IBC24 से विजित राव महादिक की रिपोर्ट