Driver dies after tractor falls into deep well along with tanker
नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच जिले के ढोलपुरा गांव में टैंकर सहित ट्रेक्टर गहरे कुएं में जा गिरा। चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, लेकिन घटना के तीन घण्टे बाद भी एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंची तो ग्रामीणों ने ट्रेक्टर ट्रोली से शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। बताया जा रहा है कि गांव ढोलपुरा में पानी भरने के लिए टैंकर सहित ट्रेक्टर को चालक रिवर्स ले रहा था, इसी दौरान ट्रेक्टर-टैंकर कुएं में जा गिरे।
हादसा देख ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। कुएं में करीब 25 फीट पानी भरा था, पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस और ग्रामीणों ने बचाव कार्य प्रारंभ किया तब तक एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई। पम्प लगाकर कुएं का पानी खाली करना शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से टैंकर-ट्रेक्टर को बाहर निकाला। जबकि गोताखोरों द्वारा चालक के शव को बाहर निकाला गया, लेकिन ग्रामीणों और पुलिस द्वारा बार-बार सूचित करने के बाद भी घटनास्थल पर एम्बुलेंस नहीं पहुंची। तब ग्रामीणों ने चालक के शव को ट्रेक्टर ट्रॉली में डालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। IBC24 से विजित राव महादिक की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
MP Sidhi News: देवर ने अपनी ही मृत भाभी के…
5 hours ago