Neemuch News: शिक्षिका की इस हरकत के चलते हुई छात्र की मौत, मचा बवाल, निलंबित करने की मांग कर रहे परिजन

Ruckus over death of student due to snake bite in Neemuch शिक्षिका की इस हरकत के चलते हुई छात्र की मौत, मचा बवाल, निलंबित करने की मांग कर रहे परिजन

  •  
  • Publish Date - July 28, 2023 / 04:50 PM IST,
    Updated On - July 28, 2023 / 04:51 PM IST

Ruckus over death of student due to snake bite in Neemuch नीमच। जावद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम रूपपुरा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां गुरुवार को गांव के मिडिल स्कूल में पढ़ रहे कक्षा 5वी के एक 11 वर्षीय छात्र को शिक्षिका ने अपने घर पर घास काटने भेज दिया। इस दौरान मासूम छात्र को सांप ने काट लिया। वहीं, छात्र की गुरुवार देर शाम मौत हो गई, जिसके बाद परिजन शव को लेकर जावद सिविल हॉस्पिटल पहुंचे। यहाँ शुक्रवार सुबह बच्चे का पोस्टमार्टम किया गया। मृतक छात्र मोहित पिता गोरधन नायक कक्षा 5वीं का छात्र था।

READ MORE:  BJP के पूर्व विधायक की बढ़ी सकती है मुश्किलें, टिकट की दावेदारी के लिए निकालने जा रहे 36 दिनों की रथयात्रा

परिजनों ने शासकीय प्राथमिक स्कूल रूपपुरा की शिक्षिका सुधा बैरागी पर आरोप लगाते हुए बताया कि छात्र स्कूल में पढ़ने गया था। मगर शिक्षिका सुधा बैरागी ने एक अन्य छात्र के साथ उसे शिक्षिका ने स्वयं के घर घास काटने भेज दिया। तभी बच्चे को सांप ने काट लिया था। परिजनों का आरोप है कि जब बच्चे ने इस बारे में बताया तो उसे अस्पताल लेजाने के बजाए देव स्थान पर भेज दिया और इससे उसकी मौत हो गई।

READ MORE:  राशनकार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर.. बढ़ाई गई E-KYC की डेडलाइन

परिजनों ने शिक्षिका पर बच्चों से निजी कार्य करवाने का भी आरोप लगाया है। उधर घटना से आक्रोशित परिजनों ने जावद के गांधी चौराहा पर चक्का जाम कर दिया। साथ ही आरोपी शिक्षिका के निलंबन कर और उसका घर ध्वस्त करने की मांग की। चक्का की सूचना पर पुलिस शासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाई थी साथ ही परिजनों ने शिक्षिका के निलंबन किए जाने पर चक्काजाम समाप्त किया। IBC24 से विजित राव महाडिक की रिपोर्ट 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें