Neemuch Accident

Neemuch Accident: भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर, 3 की मौत, अन्य तीन गंभीर रूप से घायल

Neemuch Accident: भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर, 3 की मौत, अन्य तीन गंभीर रूप से घायल

Edited By :  
Modified Date: February 13, 2024 / 02:47 PM IST
,
Published Date: February 13, 2024 2:47 pm IST

Neemuch Accident: नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले हाईवे बाईपास स्थित चौकखेड़ा चौराहा के समीप सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में अर्टिगा कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में 6 दोस्त जिनकी उम्र महज 18 से 23 वर्ष के बीच सवार थे। सभी रतलाम जिले के आलोट तहसील तालोत ओर डाबड़िया गांव के रहने वाले है। सभी घर पर सांवलिया सेठ मंदिर दर्शन का बोलकर निकले थे।

Read more: CG Budget Session 2024: सदन में उठा क्वांटिफायबल डाटा का मुद्दा, BJP विधायक ने कहा- भूपेश के अलावा कोई नहीं जानता… 

हादसे के बाद घायलों युवकों और मृतकों के शव का परिजनों की मौजूदगी में नीमच जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम किया गया। वहीं हादसे में दो गंभीर घायल युवकों को राजस्थान के उदयपुर रेफर किया गया है। जबकि एक घायल का नीमच के निजी चिकित्सालय में इलाज किया जा रहा है। सिटी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे की जांच शुरू करती है।

Read more: MP Budget Session 2024: विधानसभा की कार्यवाही जारी, GST संशोधन विधेयक 2023 के विरोध में विपक्ष ने उठाए सवाल… 

Neemuch Accident: हादसे का दुःखद पहलू यह है कि मृतक कचरू उर्फ दीपेश पाटीदार, नरेंद्र सिंह और ओमप्रकाश पाटीदार तीनों अपने मां-बाप के इकलौते बेटे थे। नरेंद्र सिंह के पिता का पहले ही स्वर्गवास हो चुका है। उसका विवाह भी कुछ माह पूर्व हुआ था। पत्नी गर्भवती है वह अपनी मां और पत्नी का इकलौता सहारा था। मृतकों में दो युवक नरेन्द्र सिंह ओर दीपेश पाटीदार की शादी हो चुकी थी।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers