NCPCR On Madrasa: NCPCR recommended closure of madrasas

NCPCR On Madrasa: बच्चों को सही शिक्षा नहीं दे रहे मदरसे, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लिखा पत्र, कही ये बात

NCPCR On Madrasa: बच्चों को सही शिक्षा नहीं दे रहे मदरसे, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लिखा पत्र

Edited By :   Modified Date:  October 13, 2024 / 10:36 AM IST, Published Date : October 13, 2024/10:36 am IST

भोपाल: NCPCR On Madrasa मप्र में मदरसों पर तलवार लटकी हुई है। एक बार फिर मदरसा बोर्ड पर सवाल खड़े हो गए हैं। दरअसल, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने सिफारिश की है कि मदरसों और मदरसा बोर्डों को दी जाने वाली सरकारी फंडिंग बंद होनी चाहिए। इस संबंध में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है। साथ ही मदरसा बोर्डों को बंद करने का भी सुझाव मांगा है।

Read More: Baba Siddiqui Murder Case: बाबा सिद्दीकी की मौत पर सीएम समेत इन दिग्गजों ने जताया दुख, कहा-‘आरोपियों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई’ 

NCPCR On Madrasa आयोग का कहना है कि मदरसे मुस्लिम बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने में विफल है, इसलिए यह सिफारिश की गई है। आयोग ने इसके साथ ही अपनी रिपोर्ट पेश की, जिसका नाम है, आस्था के संरक्षक या अधिकारों के उत्पीड़क: बच्चों के संवैधानिक अधिकार बनाम मदरसा. आयोग का कहना है कि मदरसे न तो बच्चों के अधिकारों को लेकर सजग हैं और न ही अच्छी क्वालिटी की शिक्षा दे पा रहे हैं।

Read More: Baba Siddique Murder: NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पर आया CM शिंदे का पहला बयान, घटना को लेकर कही ये बात

मदरसों में पढ़ने वाले मुस्लिम बच्चों को औपचारिक स्कूलों में दाखिला दिलाने की सिफारिश करते हुए आयोग ने अपनी रिपोर्ट सभी राज्यों को भेजी है। आयोग ने इस बात पर जोर दिया है कि धार्मिक शिक्षा औपचारिक शिक्षा की कीमत पर नहीं दी जा सकती है। औपचारिक शिक्षा भारत के संविधान के तहत एक मौलिक अधिकार है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो