भोपाल: Natwarlal Starts Illegal Business एमपी का वो नटवरलाल, जो जल्द से जल्द ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के लालच में पड़ गया। कैटरिंग से लेकर कंस्ट्रक्शन तक हर बिजनेस में हाथ आजमाया। लेकिन जब ज्यादा सफल नहीं हुआ तो गोरखधंधा शुरू कर दिया।
Natwarlal Starts Illegal Business राजधानी भोपाल की पुलिस ने जब एक ब्वायज हॉस्टल में छापा मारा तो पता नहीं था कि कितने बड़े फर्जीवाड़े सामने आएंगे। बाद में पता चला कि 28 साल का आशु पांडे गोरखधंधा की फैक्ट्री चलाता है। पेशे से इंजीनियर आशु ने कैटरिंग से लेकर हॉस्टल, होटल, एजुकेशन, कंस्ट्रक्शन और पत्रिका संचालन तक कारोबार फैलाया।
महज 5 साल में ही वह 8 से ज्यादा कंपनियों का मालिक बन गया। यहीं नहीं ज्यादा कमाई के लालच में मेडिकल कॉलेज में फर्जी नियुक्ति पत्र देने लगा। छापेमारी के बाद पूछताछ में पता चला कि वो 5 साल में ये सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपए ठग चुका है। करोड़ों का बंगले में रहता है और जल्द ही एक बड़ा अखबार लॉन्च करने की तैयारी भी कर रहा था।
200 से ज्यादा लोगों ने इसकी शिकायत की तब जाकर पुलिस ने इसे शिकंजे में लिया है। उम्मीद है कि अभी और कई राज खुलेंगे।
Read More; घर में मिली दंपत्ति की लाश, पुलिस ने जताई आत्महत्या की आशंका
Special trains for chhath puja : छठ पूजा के लिए…
10 hours agoGuna Kidnapping News : 6 माह की मासूम बच्ची का…
11 hours ago