National level leaders are engaged for damage control in Madhya Pradesh

दल-बदल की हवा.. दिग्गज करेंगे दवा! क्या बैठकों के जरिए डैमेज कंट्रोल में जुटी है BJP?

बैठकों के जरिए डैमेज कंट्रोल में जुटी है BJP? National level leaders are engaged for damage control in Madhya Pradesh

Edited By :   Modified Date:  May 8, 2023 / 11:37 PM IST, Published Date : May 8, 2023/11:37 pm IST

भोपालः चुनावी साल में कांग्रेस ने दीपक जोशी के जरिए बीजेपी को बड़ा झटका दिया है। इसके बाद कई और नेता भी बागी तेवर दिखा चुके हैं। लिहाजा राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को डैमेज कंट्रोल के लिए जुटना पड़ा है। इस बीच कांग्रेस ने दावा किया है कि बीजेपी में गए कई नेता दोबारा कांग्रेस में आना चाहते हैं लेकिन बिकाऊ और गद्दार नेताओं के लिए कांग्रेस के दरवाजे बंद हैं। आज बात एमपी में दलबदल को लेकर मची इसी खींचतान पर..

Read More : कलयुगी बेटे ने अपने ही बाप को जिंदा जलाया, चाचा के बेटे को फोन करके बोला- मैने पापा को मार दिया

मध्यप्रदेश में दीपक जोशी के झटके के बाद सत्यनारायण सत्तन, भंवर सिंह शेखावत और अनूप मिश्रा की नाराजगी खुलकर सामने आ गई है। हालात हाथ से निकले, उससे पहले ही भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने मोर्चा संभाल लिया है। भोपाल में राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने भोपाल, सीहोर और नर्मदापुरम जिलों के विधायकों और पदाधिकारियों से वन टू वन चर्चा की। भाजपा नाराज नेताओं के अलावा स्थानीय पदाधिकारियों से भी फीडबैक ले रही है ताकि वक्त रहते पार्टी की गुटबाजी को दबाया जा सके।

Read More : अखाड़े में रामराज्य, सियासत कब आएगी बाज? प्रभु श्रीराम पर सियासी बयानबाजी क्यों और क्या कांग्रेस और BJP का रामराज्य अलग-अलग है? 

इधर, कांग्रेस भी लगातार संगठन की मजबूती पर फोकस कर रही है। इस बीच कांग्रेस की तरफ से बड़ा बयान आया है। कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस छोड़कर गए कई लोग वापसी करना चाहते हैं लेकिन बिकाऊ नेताओं के लिए कांग्रेस के दरवाजे हमेशा के लिए बंद कर दिए गए हैं।

Read More : धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में मिले इतने नए मरीज… 

इन दावों में सच्चाई है तो आखिर वो कौन नेता हैं जो भाजपा से फिर वापस कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं। सवाल ये भी है कि क्या BJP खामोश रहेगी या वह भी भितरखाने कोई बड़ी प्लानिंग में जुटी है। चुनावी मौसम में दल-बदल बड़ी बात नहीं लेकिन वक्त रहते असंतुष्टों को नहीं मनाया गया तो एक बड़ी जमात के इधर-उधर आने-जाने से सारे सियासी समीकरण ध्वस्त हो सकते हैं।