National Highways Authority of India in Orchha

प्रदेश बदल रहा है! मिली 18 सड़क परियोजनाओं की सौगात, शिलान्यास व लोकार्पण करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कही ये बात

National Highways Authority of India in Orchha : मध्यप्रदेश को 6800 करोड़ की लागत से 18 सड़क परियोजनाएं मिलने वाली है।

Edited By :  
Modified Date: January 23, 2023 / 08:53 PM IST
,
Published Date: January 23, 2023 8:53 pm IST

National Highways Authority of India in Orchha : भोपाल। मध्यप्रदेश को 6800 करोड़ की लागत से 18 सड़क परियोजनाएं मिलने वाली है। सोमवार को ओरछा से इन परियोजनाओं का शुभारंभ हो गया। इस सिलसिले में केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, वीरेंद्र खटीक, वीडी शर्मा समेत अनेक दिग्गज नेता शामिल हुए थे।

read more : हाईटेंशन तार की चपेट में आई तीन महिलाएं, एक की हुई मौत, दो की हालत गंभीर 

National Highways Authority of India in Orchha : आज केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने सीएम व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ओरछा, छतरपुर व टीकमगढ़ के लिए 6800 करोड़ की लागत से 550 कि.मी. लम्बी 18 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं ई-शिलान्यास किया है। इस मौके पर केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, केन्द्रीय मंत्री, VD शर्मा, राज्य के लोक निर्माण मंत्री सहित अन्य नेता मौजूद रहे। केन्द्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री के साथ ओरछा में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

read more : ‘मेरा साथ दो..मैं हिंदू राष्ट्र दूंगा’ IBC24 के मैनेजिंग एडिटर परिवेश वात्स्यायन के तीखे सवाल और धीरेंद्र शास्त्री का जवाब

 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कही ये बात

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ओरछा में 68 सौ करोड़ की सड़कों का शिलान्यास व लोकार्पण करते हुए कहा कि, जिस तरह हम अयोध्या और चित्रकूट में कार्य कर रहे हैं, उसी तरह आज बुंदेलखंड के ओरछा में काम करने का सौभाग्य मिला है, ओरछा में 520 करोड़ की लागत से 18 किमी फोरलेन ग्रीनफील्ड वायपास निर्माण किया जा रहा है। इसके बनने से झांसी, ललितपुर, सागर खजुराहो की कनेक्टिविटी अच्छी हो जाएगी। इससे एक घंटे का समय बच जाएगा। जिस तरह अयोध्या को चित्रकूट,जनकपुर से जोड़ा जा रहा है, उसी तरह मैं घोषणा करता हूं कि ओरछा को भी अयोध्या से जोड़ा जाएगा।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 

 
Flowers