Six daughters sought permission for euthanasia in Narsinghpur
नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले से एक ही परिवार की छह सगी बहनों द्वारा इच्छा मृत्यु की इजाजत मांगने का मामला सामने आया है, जहां एक पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा।पीड़ित परिवार के सदस्यों ने अपनी मां की हत्या मामले में न्याय नहीं मिलने से इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई।
पूरा मामला करेली थाना क्षेत्र के करेली बस्ती के रहने वाले एक परिवार का है। बताया गया कि पीड़ितों की मां मजदूरी के लिए गई हुई थी तभी उसकी किसी ने हत्या कर दी। बेटियों का आरोप है कि उनकी मां जहां मजदूरी के लिए गई हुई थी वहां के मालिक ने पहले उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर दी। परिजनों ने IG, SP और थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए मालिक पर मां की हत्या हत्या करने के आरोप लगाए थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में परेशान होकर बेटियां एसपी कार्यालय पहुंची और मांगी इच्छा मृत्यु की इजाजत मांगी तब जाकर SP ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Rewa Hit and Run News : जूनियर डॉक्टर के हत्या…
3 hours agoGwalior News : उधार दिया पैसा वापस नहीं मिलने पर…
10 hours agoKatni Road Accident News : भीषण सड़क हादसे में दो…
11 hours ago