Accused of online fraud with person in UCO Bank arrested

Narsinghpur News: बैंक में ऑनलाइन ठगी करने वाला मास्टर माइंड पकड़ाया, ऐसे लोगों को निशाना बनाकर पार करता था लाखों रुपये

बैंक में ऑनलाइन ठगी करने वाला मास्टर माइंड पकड़ाया, ऐसे लोगों को निशाना बनाकर पार करता था लाखों रुपये online fraud master mind caught

Edited By :  
Modified Date: May 14, 2023 / 07:29 PM IST
,
Published Date: May 14, 2023 7:29 pm IST

Accused of online fraud with person in UCO Bank arrested: नरसिंहपुर। जिले के सालीचौका की यूको बैंक में परसोत्तम मिश्रा नामक व्यक्ति के साथ हुई ऑनलाइन ठगी के मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित द्वारा बताया गया था कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी तरीके से पीड़ित के खाते में आरोपित ने अपना मोबाइल नंबर दर्ज करा दिया था और तो और आरोपित ने बाकायदा बैंक शाखा से एटीएम कार्ड भी जारी करवा लिया।

read more: गांव में फैली दहशत, CCTV फुटेज देखकर डर से कांपे ग्रामीण, जानें मामला 

बैंक द्वारा जारी एटीएम कार्ड एंव मोबाईल बेंकिग के माध्यम से 24 लाख से अधिक की धोखाधड़ी की। उसने बारी-बारी से पीड़ित के खाते से लाखों रुपये पार कर लिए। इस संबध में एक लिखित आवेदन पीड़ित ने थाने में दिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम गठित कर मामले को जांच में लेते हुए संघन तरीके जांच की गयी, जिसका खुलासा एडीशनल एसपी सुनील शिवहरे और उनकी टीम द्वारा प्रेसवार्ता कर किया।

read more: तपती गर्मी में हाथों में तख्ती लिए थाना घेराव करने पहुंची महिलाएं, कर रही ये मांग 

Accused of online fraud with person in UCO Bank arrested: शिकायत के बाद तकनीकी सहायक एवं मुखबिर की सूचना पर आरोपित को उज्जैन से को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी, जिसमें आरोपी के पास 8 लाख रुपये नगदी और कीमती संपत्ति जप्त की गयी। न्यायलय में पेश कर आरोपी को रिमांड पर लिया गया है, जिसमें आगे भी और खुलासे हो सकते है। नरसिंहपुर उप पुलिस अधीक्षक के मुताबिक आरोपित बेहद शातिर है और उत्तर प्रदेश के लखनऊ का रहने वाला है। IBC24 से पंकज गुप्ता की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 
Flowers