नरसिंहपुर। नेशनल हाईवे 44 पर आरटीओ ऑफिस के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रैक्टर ट्राली में सवार 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। मौके से ट्रक चालक ट्रक सहित फरार हो गया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर 108 एंबुलेंस से सभी घायलों को नरसिंहपुर जिला अस्पताल लाया गया है, जहां तीन महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है, वहीं उक्त मामले में अस्पताल चौकी पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। घायलों के मुताबिक, वह अपनी बेटी का संबंध तय करने अंडिया डिया गांव से सुरगी गांव जा रहे थे और रास्ते में ही ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी और ट्रैक्टर ट्राली पलटने से यह हादसा घटित हुआ। IBC24 से पंकज गुप्ता की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
CM Dr Mohan Yadav News : स्वामित्व योजना में 46…
10 hours ago