Case registered against accused of cruelty to female dog: नरसिंहपुर। जिले केगोटेगांव में एक मामला सनसनीखेज बना हुआ है और थाने की पुलिस भी इस मामले को लेकर बेहद हैरान है ।मामला जानकर आप भी अचरज में पड़ जायेंगे गोटेगांव पुलिस ने पालतू कुत्ते (फीमेल डॉग) के साथ क्रूरता करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।
डॉग के साथ 6-7 लोगों ने इतनी जोर से मारपीट की, कि वह बुरी तरह घायल हो गयी। इसके बाद जख्मी हालत में उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस मामले का वीडियो भी सामने आया है, जिसके बाद आरोपियों के ऊपर धारा 429 के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। फीमेल डॉग के मालिक शैलेष नेमा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।
घटना के एक सीसीटीवी फुटेज में डॉग पर हमला करने वालों की कथित तस्वीरें भी दिखाई गई। इनमें से सभी युवक रात के वक्त अपने हाथो में डंडा लेकर कुत्ते ढूंढ़ते नजर आ रहे हैं, वहीं सीसीटीवी फुटेज में डॉग जाते हुए दिख रहा है। पुलिस इन्हीं तस्वीरों के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। IBC24 से पंकज गुप्ता की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Bhind Eye Camp News: ऑपरेशन के बाद चली गई 9…
3 hours ago