Bloody clash between two sides of same community over old dispute: नरसिंहपुर। के पलोहा में एक ही समुदाय के दो पक्षों में पुराने विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें एक पक्ष ने घात लगाकर दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। धारदार हथियारों से दूसरे पक्ष के 7 लोगों पर जमकर मारपीट की, जिन्हें घायल अवस्था में नरसिंहपुर अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है कि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा है।
कल शाम को पुराने विवाद को लेकर दोनों पक्षों में आपस में कहासुनी हुई थी, जिसकी पलोहा थाने में शिकायत भी की गई थी। दोनों पक्षों पर मामला भी दर्ज किया गया था, लेकिन आज एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर घात लगाकर खेत में काम करते समय हमला कर दिया।
उक्त मामले में गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस बल की तैनाती की गई है। एएसपी के मुताबिक आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है और पुरानी रंजिश के चलते दोनों पक्षों पर कार्यवाही की गई है साथ ही बॉन्ड ओवर की कार्यवाही भी की जा रही है और स्थिति भी अब नियंत्रण में है। IBC24 से पंकज गुप्ता की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
एसयूवी में सोना और नकदी की जब्ती : ईडी ने…
5 hours ago