The happiness of marriage turned into mourning

Narsinghpur News : मातम में बदली शादी की खुशियां, 3 लोगों की दर्दनाक मौत, कई बाराती घायल

The happiness of marriage turned into mourning मातम में बदली शादी की खुशियां, 3 लोगों की दर्दनाक मौत, कई बाराती घायल

Edited By :  
Modified Date: February 24, 2023 / 02:33 PM IST
,
Published Date: February 24, 2023 12:32 pm IST

नरसिंहपुर। बांसखेड़ा से वैवाहिक कार्यक्रम में सतधारा आई बस वापिस लौटते समय लिंगा तिराहे के पास डिवाइडर से टकराकर हादसे का शिकार हो गई। जिसमें तीन लोगों को मौत हो गई, वही 18 यात्री घायल हो गए जिनमें से 6 गंभीर रूप से घायल है। गंभीर र घायलों को जिला अस्पताल रैफर किया गया है बाकी घायलों का इलाज करेली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा हादसे की खबर लगते है जिले का प्रशासनिक अमला और पुलिस बल राहत और बचाव कार्य में जुट गई, ताकि घायलों की जान को बचाया जा सके।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें