Narottam Mishra On ATS and NIA raids

गृहमंत्री की आतंकियों को चेतावनी! कहा – किसी से बैर नहीं आतंकी की खैर नहीं, हम किसी धर्म और मजहब..

Narottam Mishra On ATS and NIA raids: गृहमंत्री की आतंकियों को चेतावनी! कहा - किसी से बैर नहीं आतंकी की खैर नहीं, हम किसी धर्म और मजहब..

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 PM IST
,
Published Date: September 23, 2022 11:43 am IST

जबलपुर। Narottam Mishra On ATS and NIA raids: मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बयान दिया है, जिसमें कहा कि किसी से बैर नहीं आतंकी की खैर नहीं। गृहमंश्री ने कहा कि हम किसी धर्म और मजहब के खिलाफ नहीं हैं। हमारी संस्कृति शुरू से ही वसुधैव कुटुंबकम की रही है।

‘डूबता जहाज कांग्रेस… इसका डूबना तय..’ तंज कसते हुए ये क्या बोल गए गृहमंत्री

Narottam Mishra On ATS and NIA raids: टेरर फंडिंग पर एटीएस और एनआइए के छापे चल रहे हैं। एनआइए की टीम ने मध्य प्रदेश के इंदौर और उज्जैन में पीएफआइ के ठिकानों पर छापा मारा। इस दौरान एनआइए ने इंदौर से पीएफआइ के तीन लीडर को पकड़ा है। इस मुद्दें पर भी गृहमंत्री ने कहा कि एटीएस और एनआइए ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया है। इस मामले में पाए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर आज रिमांड में लिया जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers