Video of Nag Nagin's courtship viral on social media

Nag Nagin Video Viral: इस तरह प्रेम करते नजर आए नाग-नागिन, नजारा देखने उमड़ पड़े लोग

इस तरह प्रेम करते नजर आए नाग-नागिन, नजारा देखने उमड़ पड़े लोग Video of Nag Nagin's courtship viral on social media

Edited By :  
Modified Date: May 17, 2023 / 11:07 AM IST
,
Published Date: May 17, 2023 11:07 am IST

नर्मदापुरम। नाग नागिन के प्रेमालाप का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। नाग-नागिन के जोड़े को देखना अपने देश में शुभ माना जाता है। जंगल में या घर के आसपास भी नाग और नागिन के जोड़े को देखने से लोगों में दहशत भले फैल जाती हो, लेकिन राह चलते अगर ऐसा दृश्य दिख जाए तो लोगों के पांव अपने आप ठहर जाते हैं।

खासकर जब नाग और नागिन एक-दूसरे के साथ आलिंगनबद्ध होकर प्रेमालाप करते नजर आएं। तो यह दृश्य बड़ा रोमांचक होता है. कुछ ऐसा ही दृश्य बिहार के नर्मदापुरम के ग्राम रोहना के पास देखने को मिला। खेत में बनी पानी देने वाली नहर में गर्मी से निजात पाने नहर में आ गए और यहा नाग-नागिन के जोड़े को प्रेमालाप करते देखे गए। किसी ने इस वीडियो को अपने केमरे में कैद कर लिया जो की अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। IBC24 से अतुल तिवारी की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें