the lover couple thrashed the monk

Narmadapuram News: प्यार चढ़ा परवान तो प्रेमी जोड़े ने कर दी साधु की धुनाई, युवती ने उतारी चप्पल और फिर.. देखें वीडियो

प्यार चढ़ा परवान तो प्रेमी जोड़े ने कर दी साधु की धुनाई, युवती ने उतारी चप्पल और फिर.. देखें वीडियो The girl thrashed the monk for stopping the couple from doing dirty acts

Edited By :  
Modified Date: March 2, 2023 / 01:30 PM IST
,
Published Date: March 2, 2023 1:22 pm IST

नर्मदापुरम। नर्मदा किनारे घाट पर बैठे युवक-युवती को हरकत करने पर टोकना एक साधु को महंगा पड़ गया। नाराज युवती ने साधु की चप्पल से पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो घाट पर बैठे लोगो ने मोबाइल पर बना लिया। जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि घटना को लेकर पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नही हुई है।

read more:  कहीं आप भी तो नहीं पड़ गए ड्रीम गर्ल के चक्कर में, सोशल मीडिया पर करती थी ऐसे कारनामें

वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर से नर्मदा नदी के घाटो पर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। जानकारी के अनुसार वीडियो कोरी घाट का बताया जा रहा है। घाट पर दोपहर के समय कुछ युवक और युवतियों के जोड़े स्कूल और कॉलेज यूनिफार्म में बैठे हुए थे। इस दौरान कुछ युवक अशोभनीय हरकत करने से भी बाज नहीं आ रहे थे। घाट पर मौजूद साधु ने युवकों को हरकत करने पर नाराजगी जताई। इस दौरान नाराज युवती ने साधु की चप्पल से पिटाई कर दी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 

 
Flowers