नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले के तवा नदी किनारे बसे राजौन गांव में एक ही परिवार के लोगों में झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने तलवार से हमला कर कार में तोड़फोड़ कर दी। विवाद रविवार देर रात का बताया जा रहा है हमले में एक ग्रामीण के सिर में चोट आई। उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माखननगर लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया। फरियादी की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया गया।
पुलिस के मुताबिक फरियादी लखन कीर रजोन गांव का निवासी है। आरोपी राहुल कीर, संतोष कीर, जीतू कीर भी रजोन के रहने वाले है। आरोपी और फरियादी दोनों एक ही परिवार के है। तीन-चार साल से उनकी छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा होते व मनमुटाव बने रहता है। रविवार रात को फरियादी लखन का बेटा सौरभ, बहू अपने घर के सामने थे तब राहुल, जीतू व संतोष फरियादी के बेटा-बहू को जबरन अपशब्द कह रहे थे। यह सुनकर फरियादी लखन ने घर के बाहर आकर राहुल, संतोष से अपशब्द कहने का कारण पूछा, जिस बात को लेकर उनके बीच बहस हो गई।
कुछ ही देर में बहस झगड़े में बदल गई। राहुल, संतोष, जीतू तलवार निकालकर लाएं और लखन के सिर पर हमला कर दिया। इतना ही घर के बाहर खड़ी इको स्पोट कार में भी तोड़फोड़ की। परिजनों ने घायल अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माखननगर लेकर आएं। सूचना पर माखननगर थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची। घायल की शिकायत पर राहुल, संतोष और जीतू के खिलाफ केस दर्ज किया। IBC24 से अतुल तिवारी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सौर ऊर्जा से मीठे पानी में बदलेगा खारा पानी, आईआईटी…
15 hours ago