नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में CMHO कार्यालय में लोकायुक्त की टीम ने अकाउंटेंट, कम्प्युटर ऑपरेटर, सहायक ग्रेड को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। बताया जा रहा है कि तीनों ने जिला पब्लिक नर्सिंग अधिकारी से एरियर्स निकालने के एवज में रिश्वत मांगी थी।
बताया जा रहा है कि, स्वास्थ्य विभाग में पब्लिक हेल्थ आफिसर के पद पर पदस्थ निर्मला थण्डवाल की सेवानिवृत्त होने पर मिलने वाले राशि को लेकर सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ बाबू महेष मेवारी, संतोष नगाइच एवं गजेन्द्र वर्मा द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी, जिसकी शिकायत महिला ने लोकायुक्त में की थी। जिस पर लोकायुक्त भोपाल की टीम तीनों बाबुओं के ट्रेस करने के बाद गुरूवार दोपहर को अचानक सीएमएचओ आफिस में पहुंचकर रिश्वत लेते हुए तीनों को रंगे हाथों पकड़ा है। लोकायुकत की टीम मौके पर कार्यवाही में जुटी है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें