Dump Garbage in front Shop when Business man Misbehaves with Cleaning worker

Misbehaves with Cleaning worker: सम्मान से समझौता नहीं…व्यापारी ने तेज आवाज में की बात तो सफाई कर्मचारियों ने दुकान के सामने लगा दिया कचरे का ढेर

Misbehaves with Cleaning worker | सम्मान से समझौता नहीं...व्यापारी ने तेज आवाज में की बात तो सफाई कर्मचारियों ने दुकान के सामने लगा दिया कचरे का ढेर

Edited By :   |  

Reported By: Atul Tiwari

Modified Date: August 11, 2024 / 12:06 PM IST
,
Published Date: August 11, 2024 12:06 pm IST

नर्मदापुरम: Misbehaves with Cleaning worker भारत में अमीर हो या गरीब संविधान सभी को समान अधिकार देता है और सम्मान से जीने का अधिकार देता है। लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो संविधान के अधिकार को नजर अंदाज करते हैं। लेकिन इसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ता है। सफाई कर्मी के सम्मान से खेलने वाले एक व्यापारी को ऐसा ही खामियाजा भुगतना पड़ा है।

Read More: Vijay Sharma On IED Blast: IED ब्लास्ट से बच्चे की मौत पर नक्सलियों ने जताया खेद, मामले में मंत्री विजय शर्मा ने कहा- “सैकड़ों लोगों की मौत पर नक्सली खेद क्यों नहीं जताते” 

Misbehaves with Cleaning worker दरसअल मामला मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम का है, जहां सफाईकर्मियों ने एक दुकानदार के दुकान के सामने 1 ट्राली कचरा लाकर डंप कर दिया। दुकान के सामने कचरा डंप किए जाने से व्यापारी परेशान हो गया और अंतत: वार्ड नम्बर 6 के पार्षद राजेंद्र उपाध्याय आए और दोनों पक्षों को समझाइश दी, जिसके बाद मामला शांत हुआ।

Read More: Pawan Kheda on Hindenburg Report : ‘चौकीदार चोर है, वो साबित हो गया’… हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आते ही मोदी सरकार पर बरसे पवन खेड़ा

वहीं, जब सफाई कर्मियों से ऐसा करने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह दुकानदार हमसे अच्छे से बात नहीं करता है। हमारी बस यही मांग की हमसे भी इज्जत से बात की जाए। वहीं व्यापारी की मानें तो उनका कहना है कि पहले सफाई कर्मियों ने तेज आवाज में बात की थी, जिसके बाद उन्होंने ऐसी बात की। किसी के सम्मान को ठेस पहुंचाना मेरा मकसद नहीं है।

Read More: Sanjay Raut on Hindenburg Report : ‘हमाम में सब नंगे हैं..’, हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट पर ये क्या बोल गए सांसद संजय राउत, गरमाने लगी सियासत

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो