Dead body of farmer missing since 21st June found in field pit

MP Crime News: पहले की हत्या फिर उसी के फॉर्म हाउस में गड़ाया शव, 21 जून से लापता था किसान, ऐसे हुआ खुलासा

Dead body of farmer missing since 21st June found in field pit पहले की हत्या फिर उसी के फॉर्म हाउस में गड़ाया शव 21 जून से लापता था किसान, ऐसे हुआ खुलासा

Edited By :  
Modified Date: July 7, 2023 / 06:37 PM IST
,
Published Date: July 7, 2023 6:35 pm IST

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है, जहां खेत में एक लापता किसान का शव गड्ढे में गढ़ा मिला है। बताया जा रहा है कि किसान 21 जून से लापता लापता था। किसान को साथ में रहने वाले ही व्यक्तियों ने हत्या करके गढ़ा दिया। संदिग्ध से पूछताछ के बाद उसी के खेत में किसान का शव गड्ढा खोदकर निकाला गया। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई।

Read More: BMC की करतूतों का भंडाफोड़, शहर के कचरे को डंपिंग साइट की बजाय ऐसे स्थानों पर छुपा रहा नगर निगम  

सूचना मिलते ही डोलरिया थाना प्रभारी और पुलिस के बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। हत्या में शामिल गांव के संदेही एक युवक घर पर कुछ लोगों ने तोड़फोड़ कर दी। वहीं, उसके मकान को तोड़ने की मांग को लेकर डोलरिया थाने का ग्रामीणों ने घेराव कर दिया। बड़ी संख्या में लोग डोलरिया थाने और गांव में एकत्र हुए हैं। पोस्टमार्टम के बाद भी शव करीब 1 घंटे से पोस्टमार्टम रूम में ही रखकर रखा है। मृतक के चचेरे भाई अनिकेत ने बताया कि उसका भाई प्रशांत पटेल 21 जून से लापता था, 22 जून को उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

Read More: यहां शाम होते ही गांव की गलियों में पहरा देती हैं महिलाएं, जानिए इसके पीछे का रहस्य

नर्मदा पुरम भोपाल इंदौर सहित एमपी के कई शहरों में उनकी तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। गुरुवार रात को गांव के एक युवक और विदिशा के एक व्यक्ति, जिनका प्रशांत पटेल के साथ बैठना उठना था। उनसे पुलिस ने पूछताछ की, जिसमें खेत में गड्ढे में गाड़ने की बात सामने आई। खेत में पहुंचकर उस जगह का गड्ढा खोदा गया जहां शव दफन मिला, उसके बाद शब को पोस्ट मार्टम के लिए पहुंचाया गया। एसडीओपी (Akanksha Chaturvedi, SDOP) ने बताया की पुलिस अभी संदिग्धों से और भी पूछताछ कर रही है। अभी पूरे मामले में एक एक बात पर जांच की जा रही है, उसके बाद ही हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा और आरोपियों के नाम का खुलासा किया जाएगा। IBC24 से अतुल तिवारी की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 
Flowers