Narendra Tomar will contest assembly elections from Dimani : भोपाल। जैसे-जैसे चुनाव की घड़ी नजदीक आती है, वैसे-वैसे नेताओं और सियासी दलों की सक्रियता भी बढ़ जाती है। मध्यप्रदेश में भी विधानसभा चुनाव में सरगर्मी बढ़ रही है। नेता और सियासी दल जनता के दरबार में अपनी उपलब्धियां बताने और विरोध पक्ष की खामियां गिनाने में लगे हुए हैं। तो वहीं बीजेपी की दूसरी लिस्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है।
Narendra Tomar will contest assembly elections from Dimani : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों के लिए दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें तीन केंद्रीय मंत्रियों के नाम भी शामिल हैं। इसके अलावा बीजेपी दो सांसद भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जबकि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। खास बात यह कि सभी को पिछले चुनाव में हारी हुई सीटों से प्रत्याशी बनाया गया है।
मोदी सरकार में सीनियर मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रहलाद पटेल को भी विधानसभा चुनाव का टिकट दिया गया है। खास बात यह है कि प्रहलाद पटेल को छोड़कर दोनों मंत्रियों को पिछले चुनाव में हारी हुई सीटों पर टिकट दिया गया है। जिनमें नरेंद्र सिंह तोमर को मुरैना जिले की दिमनी सीट और फग्गन सिंह कुलस्ते को मंडला जिले की निवास सीट से टिकट दिया गया है। इसके अलावा प्रहलाद सिंह पटेल को नरसिंहपुर से टिकट दिया गया है, उनके भाई जालम सिंह पटेल का टिकट काट दिया गया है।
सबसे पहले तो चौंकाया दिमनी से नरेंद्र सिंह तोमर के नाम ने। केंद्रीय मंत्री तोमर चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हैं। उनके जिम्मे चुनाव लड़ाने और प्रचार अभियान चलाने का जिम्मा था, मगर उनको पार्टी ने मैदान में उतार कर कहा कि चुनाव हम लड़ाएंगे, आप तो चुनाव लड़ो। हालांकि इस सीट से उनके बेटे को टिकट मिलने की अटकलें लगाई जा रही थीं, मगर इस सूची में उनके साथ छह और सांसदों को विधानसभा का चुनाव लड़ाकर पार्टी ने बता दिया है कि वो चुनाव को कितनी गंभीरता से ले रही है और एक-एक सीट के लिए कितनी तैयारी से उतरी है।
बता दें कि मध्यप्रदेश से पांच मंत्री मोदी कैबिनेट में थे, अब ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीरेंद्र कुमार की नींद भी इस लिस्ट ने उड़ा दी है। उनके चुनाव लड़ने का आदेश कभी भी आ सकता है। इस दूसरी लिस्ट ने तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की नींद भी उड़ा दी होगी। इस लिस्ट में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों के ढेरों नाम हैं और उनका नाम अब तक पार्टी ने जारी नहीं किया है।
श्योपुर- दुर्गालाल विजय
मुरैना- रघुराज कंसाना
दिमनी- नरेन्द्र सिंह तोमर
लहार- अमरीश शर्मा
भितरवार- मोहन सिंह राठौर
डबरा- इमरती देवी
सेवढ़ा- प्रदीप अग्रवाल
करैरा- रमेश खटीक
राघोगढ़- हिरेन्द्र सिंह बंटी बना
देवरी- बृजबिहारी पटेरिया
राजनगर- अरविंद पटेरिया
सतना- गणेश सिंह
मैहर- श्रीकांत चतुर्वेदी
सीधी- रीति पाठक
सिंहावल- विश्वामित्र पाठक
कोतमा- दिलीप जायसवाल
जबलपुर पश्चिम- राकेश सिंह
डिंडोरी- पंकज टेकाम
निवास- फग्गन सिंह कुलस्ते
कटंगी- गौरव पारधी
नरसिंहपुर- प्रहलाद पटेल
गाडरवारा- उदयप्रताप सिंह
जुन्नारदेव- नत्थन शाह
छिंदवाड़ा- विवेक बंटी साहू
परासिया- ज्योति डहेरिया
घोंडाडोंगरी- गंगा बाई उइके
उदयपुरा- नरेन्द्र शिवाजी पटेल
खिलचीपुर- हजारी लाल दांगी
आगर- मधु गेहलोत
शाजापुर- अरुण भीमावत
भीकनगांव- नंदा ब्राम्हमणे
राजपुर- अंतर सिंह पटेल
पानसेमल- श्याम बर्डे
थांदला- कलसिंह भांवर
गंधवानी- सरदार सिंह मेड़ा
देपालपुर- मनोज पटेल
इंदौर-1- कैलाश विजयवर्गीय
नागदा-खाचरोद- तेजबहादुर सिंह
सैलाना- संगीता चारेल
Shyopur – Durgalal Vijay,
Morena – Raghuraj Kansana,
Dimani – Narendra Singh Tomar,
Lahar – Amarish Sharma,
Bhitriwar – Mohan Singh Rathore,
Dabra – Imrati Devi,
Sehda – Pradeep Agrawal,
Karaira – Ramesh Khateek,
Raghogarh – Harendra Singh Banti Bana,
Devari – Brijbihari Pateriya,
Rajnagar – Arvind Pateriya,
Satna – Ganesh Singh,
Maihar – Shrikant Chaturvedi,
Sidhi – Reeti Pathak,
Sinwah – Vishwamitra Pathak,
Kotma – Dilip Jayaswal,
Jabalpur West – Rakesh Singh,
Dindori – Pankaj Tekam,
Nivas – Phagan Singh Kulaste,
Katangi – Gaurav Paradhi,
Narsinghpur – Prahlad Patel,
Gadarwara – Uday Pratap Singh,
Junnardeo – Nathan Shah,
Chhindwara – Vivek Banti Sahu,
Parasia – Jyoti Daheriya,
Ghondadongari – Ganga Bai Uike,
Udaypura – Narendra Shivaji Patel,
Khilchipur – Hazari Lal Dangi,
Agar – Madhu Gehlot,
Shajapur – Arun Bhimavat,
Bhikangaon – Nanda Brahmane,
Rajpur – Antar Singh Patel,
Panasemal – Shyam Barde,
Thandla – Kalasingh Bhawar,
Gandhwani – Sardar Singh Meda,
Depalpur – Manoj Patel,
Indore-1 – Kailash Vijayvargiya,
Nagda-Khachrod – Tejbahadur Singh,
Sailana – Sangeeta Charel
BJP Jila Adhyaksh in MP : आखिर अभी तक जारी…
6 hours agoअदालत ने भोपाल गैस त्रासदी में जीवित बचे लोगों के…
13 hours ago