Narendra Singh Tomar can also become the new CM of MP : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। बीजेपी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है लेकिन मतगणना दिन यानि 03 दिसंबर से ही सीएम किसे बनाया जाए इस बात पर सस्पेंस बना हुआ था। सीएम को लेकर लगातार दिल्ली में मंथन और बैठकों का दौर भी चला। हालांकि आज मध्यप्रदेश की प्रजा को अपना मुखिया मिल जाएगा। शाम 4 बजे भोपाल में विधायक दल की बैठक होनी है जिसके बाद नए सीएम का ऐलान होगा। बता दें कि बीजेपी ने तीन केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाए हैं जो विधायक दल की बैठक लेंगे। बीजेपी के सभी विधायक भोपाल पहुंच रहे हैं।
बता दें कि आज शाम 4 बजे प्रदेश मुख्यालय में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी जिसमें नए सीएम का ऐलान होगा। सीएम पद की रेस में शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र तोमर, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल हैं।
मुख्यमंत्री की रेस में भाजपा के कद्दावर नेता नरेंद्र सिंह तोमर का नाम भी सबसे आगे चल रहा है। मध्यप्रदेश में चुनाव अभियान सीमित के अध्यक्ष के तौर पर भाजपा को प्रचंड़ जीत दिलाने में अहम रणनीतिकार की भूमिका निभाने वाले नरेंद्र सिंह तोमर की केंद्रीय हाईकमान प्रदेश की कमान सौंप सकता है। बता दें कि नरेंद्र तोमर एमपी में चंबल क्षेत्र के सबसे बड़े नेता हैं। वहीं मोदी सरकार में कृषि मंत्री रह चुके हैं। इसके साथ पूरे एमपी में अनुभवी और दिग्गज नेता भी माने जाते हैं।
बता दें कि नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना की दिमनी से चुनाव लड़े और भारी मतों से विजयी हुए। इतना ही नहीं नरेंद्र सिंह तोमर मोदी सरकार में कृषि मंत्री भी रहे। अगर उनके राजनीतिक करियर की बात करें तो नरेंद्र सिंह तोमर दिमनी विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक हैं। 1983 में पहली बार पार्षद बने। तो वहीं तीसरी बार विधायक बने हैं। 3 बार लोकसभा सदस्य, 1 बार राज्यसभा सांसद, 2 बार बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष, राष्ट्रीय बीजेपी महामंत्री और साथ ही उत्तरप्रदेश जैसे राज्य के प्रभारी भी रहे। बता दें कि सरकार लाने में तोमर की अहम भूमिका का निर्भन एवं संघठन के कुशल शिल्पी के रूप में जाने जाते है। वहीं 2023 में भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव संचालन समिति का संयोजक बनाया गया।
Follow us on your favorite platform:
Sidhi News : गांव के दबंगों ने की युवक की…
5 hours ago