Naib Tehsildar caught taking bribe of one lakh rupees

नवनिर्वाचित सरपंच से रिश्वत मांगना नायब तहसीलदार को पड़ गया भारी, 1 लाख रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ाया

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : July 12, 2022/3:10 pm IST

(Naib Tehsildar caught taking bribe of one lakh rupees) : शिवपुरी – शिवपुरी में विजयी सरपंच का प्रमाण पत्र जारी करने नायब तहसीलदार डेढ़ लाख रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था, जिसके चलते पीडि़त सरपंच ने लोकायुक्त से शिकायत की। जांच के बाद लोकायुक्त ने आरोपी नायब तहसीलदार को एक लाख की रिश्वत के रंग लगे हुए नोटों के साथ दबोच लिया।

read more : महुआ मोइत्रा ने अनफॉलो किया TMC का ट्विटर हैंडल, तृणमूल कांग्रेस ने किया किनारा ! 

यह है पूरा मामला

जानकारी अनुसार उमाशंकर लोधी निवासी ग्राम बरसोला तहसील खनियाधाना जिला शिवपुरी ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया था कि सरपंच के पद पर विजयी हुआ था । जिसका प्रमाण पत्र के लिए नायब तहसीलादार सुधाकर तिवारी पुत्र स्वर्गीय श्री तमारी दत्त तिवारी 35 वर्ष नायब तहसीलदार प्रभारी तहसील खनियाधाना जिला शिवपुरी 1 लाख 50 हजार की अवैध रिश्वत मांग रहा था । जो आज 12 जुलाई को आरोपी द्वारा शासकीय आवास तहसीलदार का कोटा बस स्टैंड के पीछे खनियाधाना शिवपुरी 1 लाख रूपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। लोकयुक्त टीम ग्वालियर की कार्यवाही जारी है।

खबरे और भी हैं:  https://news.google.com/publications/CAAiEDmw7TrHss0psmg14kwgCkgqFAgKIhA5sO06x7LNKbJoNeJMIApI?hl=hi&gl=IN&ceid=IN:hi