तालाब में मिली तीन​ दिन से लापता मुस्कान की लाश, सोशल मीडिया पर उठी हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग |Muskaan's body found missing for three days in the pond

तालाब में मिली तीन​ दिन से लापता मुस्कान की लाश, सोशल मीडिया पर उठी हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग

तालाब में मिली तीन​ दिन से लापता मुस्कान की लाश! Muskaan's body found missing for three days in the pond

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 PM IST
,
Published Date: August 28, 2021 11:13 pm IST

शाजापुर: शुजालपुर के नरोला में 17 साल की मुस्कान का लापता होने के 3 दिन बाद तालाब में शव मिला था। पुलिस ने परिजन के संदेह और शिकायत पर शाकिब, शहाबुद्दीन और इकबाल को अरेस्ट किया है।

Read More: मैं जिंदा हूं…सरकारी कार्यालयों में जा जाकर बता रहे 23 ग्रामीण, इन्हें मृत घोषित कर डकार गए लाखों रुपए

स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार शनिवार को मृतक के परिजन से मिलने पहुंचे। हिंदू संगठन इस मामले में आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग करते हुए लगातार रैली, ज्ञापन के साथ आंदोलन कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी मुस्कान के हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग उठ रही है। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने भी परिजन को न्याय दिलाने का भरोसा दिया।

Read More: राहुल गांधी कौन सी योजना देखने छत्तीसगढ़ आएंगे और क्या देखेंगे…? नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने कसा तंज

 
Flowers