इंदौर: King Edward Medical College News इंदौर शहर में स्थित एक ऐतिहासिक धरोहर में शुद्धिकरण किया गया है। मेडिकल टीचर ऐसोसियएशन और एमजीएम एलुमनाई एसोसिएशन ने बुधवार सुबह इस पार्टी के विरोध में गंगाजल छीड़कर शुद्धीकरण किया है।
Read More: दिवाली से पहले बदलेगी इन लोगों की किस्मत, जीवन में आएगी खुशहाली, हर काम होंगे पूरे
दरअसल, किंग एडवर्ड मेडिकल कॉलेज में एक ग्रुप की पार्टी ने भूतिया घर बना डाला है। यहां कुछ युवाओं ने हाल ही में इसे भूतिया बिल्डिंग में बदल दिया। परिसर में काफिन सजाकर कब्रिस्तान बना दिया गया है और इस ऐतिहासिक धरोहर के बाहर दीवारों पर लाल और काले स्प्रे से “ओ स्त्री कल आना”, “यू आर डेड”, “यू मेड ए मिस्टेक”, और “इट्स योर टर्न” जैसे डरावने कोट लिखे गए। जिससे यह ऐतिहासिक स्थल और भयावह दिखने लगा है।
एमटीए के सदस्यों ने बताया कि मंगलवार को जब हम इमारत को हम किंग एडवर्ड हाल पहंचे तो वहां शराब की फूटी बोतलें और दीवार पर लिखे स्लोगन देखकर हैरान रह गए। खाद्य और औषधि विभाग के दफ्तर में खड़ी गाड़ियों के कांच भी टूटे थे। उन्होंने आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।
Follow us on your favorite platform: