इंदौर, 26 नवंबर (भाषा) सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों (एमएसएमई) के एक संगठन ने मंगलवार को मध्यप्रदेश सरकार से मांग की कि महिला उद्यमियों के लिए इंदौर में विशेष औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाए।
एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश के अध्यक्ष योगेश मेहता ने इस संगठन की महिला इकाई ‘‘सिद्धि’’ के कार्यक्रम में कहा,‘‘चीन की तरह मध्यप्रदेश में भी महिलाएं छोटे उद्योग लगाने के लिए प्रेरित हो रही हैं। राज्य सरकार को इंदौर में महिला उद्यमियों के लिए विशेष औद्योगिक क्षेत्र विकसित करना चाहिए।’’
उन्होंने यह मांग भी की कि इस औद्योगिक क्षेत्र के लिए शहरी क्षेत्र में भूमि आवंटित की जानी चाहिए।
कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए उद्यमियों को सम्मानित किया गया।
भाषा हर्ष नोमान
नोमान
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
एफएटीएफ की कसौटी पर खरा उतरने के लिए ईरान ने…
4 hours ago