MPPSC Exam Date 2024

MPPSC Exam 2024: MPPSC ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, अगले साल होंगी 10 परीक्षाएं आयोजित, यहां देखें तारीख

MPPSC Exam Date 2024 युवाओं के लिए जरूरी खबर, जनवरी से नवंबर तक 10 परीक्षाएं होंगी आयोजित, जानें परीक्षा के नाम और तारीख

Edited By :  
Modified Date: December 12, 2023 / 03:43 PM IST
,
Published Date: December 12, 2023 3:42 pm IST

MPPSC Exam Date 2024: इंदौर। सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, सरकारी सेवा में जाने की तैयारी कर रहे अभ्यार्थियों के लिए मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आने वाले साल 2024 में आयोजित होने वाली परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया है। 10 परीक्षाओं का आयोजन जनवरी से नवंबर तक किया जाएगा।

MPPSC Exam Date 2024: आपको बता दें मप्र लोक सेवा आयोग ने 6 अक्टूबर को संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया था जिसमें 15 परीक्षाओं की तारीख और अन्य डिटेल थे जो उनकी वेबसाईट पर अभी भी उपलब्ध हैं, इस परीक्षा कार्यक्रम में अक्टूबर 2023 से नवंबर 2024 तक की परीक्षाओं की डिटेल है।

MPPSC Exam Date 2024: इस संशोधित परीक्षा कार्यक्रम में दी गई 2023 की केवल 17 दिसंबर को आयोजित होने वाली दो परीक्षा एक – राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 और दूसरी- राज्य वन सेवा प्रारंभिक सेवा 2023 ही शेष बची हैं बाकी सभी 10 परीक्षाएं 2024 में आयोजित होंगी जिनकी डिटेल हम आपको यहाँ दे रहे हैं।

MPPSC परीक्षा कार्यक्रम 2024

– सहायक प्राध्यापक परीक्षा (Assistant Professor Exam) 2022, 8 सब्जेक्ट – 28 जनवरी 2024
– ग्रंथपाल एवं क्रीड़ा अधिकारी भर्ती परीक्षा (Librarian and Sports Officer Recruitment Examination) 2022 – 28 जनवरी 2024
– कराधान सहायक परीक्षा (Taxation Assistant Exam ) 2022, 25 – फरवरी 2024
– राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा (State Forest Service Main Examination ) 2023 – 25 फरवरी 2024
– राज्य सेवा मुख्य परीक्षा (State Service Main Exam ) 2023 – 11 मार्च से 16 मार्च 2024
– राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा (State Service Preliminary Examination ) 2024 – 28 अप्रैल 2024
– सहायक प्राध्यापक परीक्षा (Assistant Professor Exam ) 2022, (8 विषय) – 2 जून 2024
– सहायक संचालक ग्राम उद्योग हथकरघा (Assistant Director Village Industries Handloom ) 2023 – 16 जून 2024
– राज्य सेवा मुख्य परीक्षा (State Service Main Examination) 2024 – 22 जुलाई से 27 जुलाई तक
– खनि अधिकारी / सहायक भौमिक विद भर्ती परीक्षा (Mining Officer/Assistant Geological Survey Recruitment Examination ) 2023 – 25 अगस्त 2024
– सहायक प्राध्यापक परीक्षा (Assistant Professor Exam ) 2022, (20 विषय) – 17 नवंबर 2024।

ये भी पढ़ें- MP Oath Taking Ceremony: वीडी शर्मा ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा, पीएम समेत ये दिग्गज करेंगे शिरकत

ये भी पढ़ें- Gwalior AVBP Protest: छात्रों को वाइस चांसलर की मदद करना पड़ा भारी, जज ने पहुंचाया हवालात, ABVP ने खोला मोर्चा, जानें पूरी खबर

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers